महिफ़ले मिलाद के साथ उर्स का आगाज शाही संदल जुलूस आज
महिफ़ले मिलाद के साथ उर्स का आगाज शाही संदल जुलूस आज
जबलपुर।हाई कोर्ट के सामने स्तिथ हजरत ख़्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह कचहरी वाले बाबा की दरगाह मे आज बुधवार को रात्रि मे महफिले मिलाद शरीफ के साथ पांच दिवसीय उर्स का आगाज हुआ। मिलाद शरीफ मे नात ए पाक पेश की गई ओर मौलाना सैय्यद हुसैन रब्बानी ने अपनी नूरानी तक़रीर बयान फरमाइ। उर्स शरीफ के आगाज पर दरगाह शरीफ मे नाराए तकबीर अल्लाहु अकबर, नाराए रिसालत या रसूलल्लाह के नारे गूंजते रहे उर्स शुरु होने पर दरगाह शरीफ मे अक़ीदतमंदो की तादाद बढ़ गई है ।अंत मे सालातो सलाम पेश किया गया और मुल्क मे अमन शांति भाईचारे की खास दुआएं मांगी गई। उर्स शरीफ के मौेके पर दरगाह मे आकर्षक विधुत साज सज्जा की गई है।
शाही संदल जुलूस – कचहरी वाले बाबा साहब का शाही संदल जुलूस परंपरानुसार आज नया मोहल्ला स्तिथ मरहूम चांद खा के मकान से शाम 4 बजे निकाला जाएगा । सज्जादानशीन बाबर खा बन्दानवाजी एवं ख़ादिमे आला चंगेज खान अशरफी जुलूस की कयादत फरमायेंगे। जुलूस मे नागपुर के मशहूर कोड़े बरसाने वाले मलंग शिरकत करेंगे। जुलूस बड़ी ओमती, पेशकारी, छोटी ओमती, तहसीली चौक होते हुए दरगाह शरीफ पहुंचेगा। जिसके बाद परंपरानुसार मजार शरीफ पर चादर पोशी की जाएगी ।