आज से नो दिवसीय गुरु उपकार महोत्सव

कलश स्थापना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ

0 15

पनागर …अखिल भारतीय शांतिनाथ महिला परिषद शाखा पनागर के तत्वाधान में श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृत संस्थान सांगानेर जयपुर द्वारा आयोजित श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण सिविर महाकौशल प्रांत द्वारा आज से नौ दिवसीय गुरु उपकार महोत्सव का आयोजन श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र पनागर में आयोजन प्रारंभ किया गया जिसमें बालक बालिकाओं में धार्मिक संस्कारों के बीजारोपण एवं धर्म को जीवंत बनाए रखना का श्रेष्ठ साधन शिक्षा दी जा रही है महाकौशल क्षेत्रीय प्रभारी पं अरुण जी शास्त्री जबलपुर पं पीयूष जैन शास्त्री पं सुमन जैन शास्त्री मंगलाचरण के बाद कलश स्थापना कर शुभारंभ किया मंगल कलश की स्थापना राजेश कटंगा विजय जैन गुरु डॉ संतोष मोदी पवन लसगरी श्रीमती आशा सिंघल ने की दीप प्रज्वलन डॉ बी ए जैन राजेंद्र जैन चौधरी जी ने किया शिविर संयोजक श्रीमती प्रीति जैन श्रीमती स्वाति मोदी श्रीमती रानी चौधरी के अलावा जैन समाज की महिला प पुरुष बच्चों के अलावा समस्त धर्म प्रेमी जनों से उपस्थित होकर शिविर का लाभ लिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.