रक्षा भूमि का अतिक्रमण हटाने आर्मी के साथ पहुंचा डीईओ का अमला

हंगामे के बीच मकान धराशायी

0 61

जबलपुर।शुक्रवार को आर्मी की जमीनों का प्रबंधन देखने वाले डिफेंस इस्टेट ऑफिस (डीईओ) ने केंट थाने के समीप कृषि भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को धराशायी कर दिया। कार्यवाही के दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा किया, लेकिन आर्मी क्यूआरटी और पुलिस के साथ पहुंचे डीईओ के अमले ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे। हो हल्ला के बीच जेसीबी की मदद से हाल ही में बनाए गए मकान को तोड़ दिया गया।

इसका विरोध शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे तक महिलाओं ने कार्रवाई का विरोध किया और जेसीबी को आगे नहीं बढ़ने दिया। इस दौरान कुछ महिलाएं तो जेसीबी के आगे जाकर खड़ी हो गई और विरोध करने लगी। कृतिका बावरिया नामक महिला ने बताया कि, उनके मकान को जबरन तोड़ा जा रहा है। उनके द्वारा किसी भी नए स्थान पर मकान नहीं बनाया गया है। बस जो पुराना मकान था, उसके जर्जर हिस्से की मरम्मत कराई गई थी। न जाने किसने उनकी शिकायत डीईओ में कर दी। उनका परिवार बीते कई वर्षों से यहां रहता चला आ रहा है, लेकिन उक्त तकों को डीईओ के अमले ने नहीं सुना।
जानकारी के मुताबिक सर्वे नंबर 168 ललकू का बगीचा एरिया में तीन कमरे के मकान निर्माण की शिकायत डीईओ कार्यालय को मिली थी। जिसके बाद आज मौके पर पहुंची टीम ने शिकायत को सही पाते हुए। बिना किसी वैधानिक अनुमति के किए गए निर्माण को तोड़ने का नोटिस दिनेश कुमार को दिया गया था। वहीं यह चेतावनी दी गई थी कि, 12 घंटों के अंदर निर्माण को तोड़ दिया जाए। ऐसा नहीं होने पर आज सुबह जेसीबी लेकर डीईओ का अमला मौके पर जा पहुंचा, लेकिन महिलाओं ने
उनका कहना था कि, बगीचा क्षेत्र में सभी निर्माण अवैध हैं। ऐसे में मकान की मरम्मत करने की बात ही नहीं उठती।
तेज धूप में छिन गई छत
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तेज धूप में जेसीबी के सामने खड़ी महिलाओं के साथ बच्चों को देख सबका मन दुखी हो गया। मौके पर मौजूद लोग चर्चा करने लगे की नौतपा की गर्मी में बच्चों के सिर से छत छिन गई। तेज धूप से डीईओ और आर्मी के अधिकारी भी परेशान नजर आए, लेकिन उन पर शासकीय आदेश के पालन की जिम्मेदारी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.