आई एस बी टी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा नशा मुक्ति चित्र प्रदर्शनी का आयोजन…

जीवन मे सकारात्मक चिंतन अपनाने से दूर हो सकते है 

0 58

 

जबलपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय तथा राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग द्वाराआई एस बी टी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।

इस अवसर पर आई एस बी टी के शीतल उपाध्याय ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि नशा, तंबाकू और शराब के सेवन से होने वाले नुकसान को सभी भली भांति जानते हैं, लेकिन इसे छोड़ने की जो इच्छा शक्ति, आत्म बल चाहिए वह उनमें नहीं होता है इस कारण वह इस नशे को नहीं छोड़ पाते, इस आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी से सभी को नशा छोड़ने की प्रेरणा मिलेगी ।

ब्रह्माकुमारी विनीता दीदी जी ने इस नशा मुक्ति आध्यात्मिक प्रदर्शनी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज लोगों में जागृति आई है कि नशे के क्या दुष्प्रभाव होते हैं, तथा हर एक इससे छूटने का प्रयास कर रहा है, सिर्फ उसे सही मार्गदर्शन, आत्म बल, दृढ़ इच्छा शक्ति,श्रेष्ठ संकल्प की आवश्यकता है। राजयोग का अभ्यास मनोबल को बढ़ाता है जो किसी व्यक्ति को व्यसन के ऑफर को मना करने की शक्ति देता है।

अंत में उपस्थित सभी ने अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर संकल्प किया की धूम्रपान ,तम्बाकू का सेवन स्वयं के लिए, परिवार के लिए, समाज के लिए, राष्ट्र के लिए, विश्व के लिए नुकसानदायक है , हम सभी इसके दुष्परिणामो से सर्व को अवगत कराएंगे।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी, बी एस राय भाई, आशीष भाई,लीजा बहन,ममता बहन आदि उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.