स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024
शहर को स्वच्छ रखने के लिए अभी तक 1 दर्जन से अधिक संस्थाओं ने निगम प्रशासन को सहयोग करने बढ़ाये अपने कदम
जबलपुर। नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्वच्छता प्रतियोगिता स्वच्छता अभियान 2024 में जबलपुर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहुॅंचाने के लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा शहर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने तथा स्वच्छता में जबलपुर को अव्वल लाने जन-जन तक स्वच्छता के संदेशों के साथ-साथ भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों को पहुॅंचाने की पहल भी निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा लगातार बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिसका असर शहर में दिखाई देने लगा है। निगमायुक्त श्रीमती यादव की पहल और सार्थक संवाद के परिणाम स्वरूप शहर को स्वच्छ रखने के लिए अब निगम प्रशासन के साथ शहर के सभी प्रमुख संस्थाएॅं भी अपना एक कदम आगे बढ़ाकर सहयोग कर रहे हैं। निगमायुक्त की अपील के बाद अभी तक शहर के 1 दर्जन से अधिक प्रतिष्टित संस्थाओं के प्रतिनिधिगण स्वच्छता अभियान में भागीदारी कर शहर की तस्वीर बदलने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में अखिलेश मेहता, मेहता पेट्रोल पंप यादव कॉलोनी के द्वारा वॉल पेंटिंग, सुधीर दत्त, दत्त पेट्रोल पंप बिलहरी वॉल पेंटिंग, राजुल बिल्डर एकता चौक तिलहरी मार्केट, राजुल बिल्डर्स दिलीप मेहता, कचनार बिल्डर्स अरूण तिवारी एस.बी.आई. चौक से एकता चौक तक, मेसर्स जय कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड ग्रेनेड चौक रामपुर से संभागीय कार्यालय 3 एवं ग्रेनेड चौक से गौरीघाट 1 किलोमीटर तक, श्रीमती आरती जायसवाल पति राजेन्द्र जायसवाल द्वारा तीन पत्ती से बस स्टैण्ड तक, पवन कुर जैन द्वारा चुंगी नाका से ओमती नाला तक पाटन रोड़, साकर होम्स द्वारा दीनदयाल चौक से एस.बी.आई. चौक तक, रविकांत अग्रवाल एवं श्रीमती नूतन अग्रवाल ग्रेनाइट चौक से गौरीघाट तक, मेसर्स जसूजा इंटरप्राईजेज लिमिटेड द्वारा मेडिकल से अंधमूक चौराहा बाईपास तक, एवं मेसर्स परोहा डेव्लपर्स द्वारा स्टेट बैंक चौक से एकता चौक लेफ्ट साइड तक क्षेत्रों में सिटी ब्यूटिफिकेशन का कार्य स्वयं के व्यय से कराया गया है।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने शहर के अन्य सभी संस्थाओं से भी अपने शहर को सुन्दर बनाने के लिए निगम प्रशासन के अभियान में भागीदारी करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा लगातार जबलपुर शहर को सुन्दर स्वरूप प्रदान करने की दिशा में विभिन्न समूहों के प्रतिनिधियों से बातचीत की जा रही है तथा उनके द्वारा साकारात्मक प्रयास भी किये जा रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप संस्कारधानी के सभी सम्माननीय जन निगम प्रशासन के अभियान में भागीदारी करने उत्सुक्ता के साथ उत्साह दिखा रहे हैं।