ललपुर की विजेता बनी एमपीएल (mpl) इंपीरियल फाल्कन टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 76 रन बनाए थे

रनों का पीछा करते हुए शौर्य टीम को 49 रन पर ढेर करके 27 रनों से हराकर खिताब पर किया कब्जा।

0 45

पहले रात्रि कालीन एमपीएल (mpl)बॉक्स क्रिकेट विआना स्पोर्टस अरेना ललपुर की विजेता बनी एमपीएल (mpl) इंपीरियल फाल्कन टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 76 रन बनाए थे रनों का पीछा करते हुए शौर्य टीम को 49 रन पर ढेर करके 27 रनों से हराकर खिताब पर किया कब्जा। इस टूरेनामेंट मै शहर की कुल 24 टीमों ने भाग लिया था,विजेताओं को पुरस्कृत किया माननीय महापौर जगत बहादुर अन्नु जी एवम समाज सेवी तारु खत्री द्वारा चमचमाती 3 फीट की शील्ड के साथ नगद राशि 11000 प्रदान की गई और उप विजेता शौर्य टीम को शील्ड और 5100 नगद राशि से सम्मानित किया गय, अन्य खिलाड़ियों मैं से मेन ऑफ द टूर्रनामेंट रवि पटेल,बेस्ट फील्डर मोहम्मद आसिफ,बेस्ट बैट्समैन हिमांशु जी शौर्य से,फाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच सूरज साहू,बेस्ट बॉलर सिद्धार्थ को भी ट्रॉफी से महापौर जी एवम तारु खत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया गया, एवम अमित भसीन,सौरभ गुप्ता,आशीष कोठारी का रहा है विशेष योगदान

Leave A Reply

Your email address will not be published.