वैश्य महासम्मेलन का सदस्यता अभियान प्रारंभ
भोपाल में बन रहे विशाल वैश्य भवन में अनेक सदस्यों ने किया सहयोग
पनागर ….वैश्य महासम्मेलन तहसील पनागर की बैठक संभागीय अध्यक्ष संजय साहू की मुख्य अथित्व में जबलपुर जिले के अध्यक्ष पदम मोदी की अध्यक्षता में जिले के प्रभारी विमल जैन पत्रकार के विशिष्ट अतिथि में विद्यासागर वार्ड स्थित मोदी निवास पर आयोजित हुई सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया बैठक की प्रस्तावना रखते हुए जबलपुर जिले के अध्यक्ष पदम मोदी ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन उमाशंकर गुप्ता जी के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में महा सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया है इस श्रृंखला में जबलपुर जिले का महा सदस्यता अभियान पनागर तहसील से प्रारंभ किया गया है जिसमें आज लगभग 10 पुरुष सदस्यों ने पांच महिला सदस्य एवं तीन युवा सदस्यों ने आजीवन सदस्य बनकर देश समाज सम्मेलन से जुड़े हैं में सभी वैश्य बंधुओ से आग्रह करूंगा कि अधिक से अधिक संख्या में वैश्य महासम्मेलन से जुड़कर समाज सेवा राष्ट्र सेवा के इस पुनीत कार्य में सहभागी बने इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष संजय साहू ने भोपाल में बन रहे विशाल भवन के निर्माण में हम सब का सहयोग हो ऐसा आग्रह किया बैठक का संचालन जिले के प्रभारी पत्रकार विमल जैन ने किया इस अवसर पर श्री नरेंद्र सराफ छुट्टन भैया संतोष जैन शिक्षक अरविंद चौधरी मनोज केसरवानी गन्नू भैया राजकुमार सोनी महेश केसरवानी जगदीश सोनी मनोज साहू जिनेश खजांची चौधरी ऋषभ जैन संटू आलोक कटंगा रत्नेश जैन राजेश खजांची महिला इकाई की श्रीमती मनीषा मोदी श्रीमती श्वेता महेश केसरवानी पूर्व पार्षद श्रीमती ममता राय श्रीमती वैशाली साहू श्रीमती नीलम मोदी आदि उपस्थित रही आभार प्रदर्शन श्रीमती श्वेता महेश केसरवानी ने किया