मेजर जनरल वनमालिनी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
जबलपुर। मेजर जनरल वनमालिनी तिवारी मई को 37 साल की हो गईं
के एक शानदार कैरियर के बाद सेवानिवृत्त हुईं। 30 मई 2023 को मुख्यालय मध्य भारत
एरिया के मेजर जनरल मेडिकल के रूप में तैनात किया गया था। जहां उन्हें मुख्यालय मध्य
भारत एरिया के अंतर्गत आने
वाले सभी छह राज्यों में स्थित
मिलिट्री अस्पतालों के कुशल
प्रबंधन एवं सभी कार्यरत-
भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके
परिवारों को सर्वोत्तम चिकित्सा
प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी
गई थी। भारतीय वायु सेना में
शामिल होने से पहले उन्होंने 11 साल तक भारतीय सेना में सेवा की, 25 साल तक सेवा
करने के बाद 2023 में वापस भारतीय सेना में लौट आईं। सेवानिवृत्ति पर आयोजित
समारोह में उन्होंने भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि दीं। मुख्यालय मध्यभारत एरिया
के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों और जवानों ने मिलकर भारत
माता की जय के नारे लगाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। जनरल ऑफिसर लगभग चार
दशकों की शानदार और कठिन सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहीं हैं। मध्य भारत एरिया के
जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत ने मेजर जनरल वनमालिनी
तिवारी के विदाई समारोह के गरिमामय आयोजन और भारतीय सेना की बेहतरीन परंपराओं
में अच्छे काम को जारी रखने के लिए फॉर्मेशन के सभी रैंकों की सराहना और आभार व्यक्त
किया। जबलपुर मिलिट्री स्टेशन के सभी रैंकों ने मेजर जनरल वनमालिनी तिवारी और पति
एयर वाइस मार्शल तन्मय रॉय (सेवानिवृत्त) को उचित और सम्मानजनक विदाई दी।