भीषण गर्मी में पक्षियों एवं मानवों को सुरक्षित रखने हेतु ( पानी के सरोते , पौधों का वितरण , जल प्याऊ ) लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया है
सिन्धी युवा संस्था* ,लाल स्कूल गलगला द्वारा “ जल सेवा “ कार्यक्रम के अंतर्गत भीषण गर्मी में पक्षियों एवं मानवों को सुरक्षित रखने हेतु ( पानी के सरोते , पौधों का वितरण , जल प्याऊ ) लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया है जिसकी शुरुआत 01/6/24 को उत्तर-मध्य विधायक डॉ अभिलाष पांडेय एवं संस्था अध्यक्ष हरी रोहाणी ,श्यामनदास आसवनी द्वारा गलगला मंदिर चौक में किया गया जिसमे वृक्ष दान,चालित पेय सेवा, एवं सकोरो का वितरण संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया एवं बड़ी संख्या में व्यापारी संघों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में पुण्याता सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश बालानी,मदन केशवानी,जय आहूजा,भीमलाल बाबूलाल,संजय टेकचंदानी,पुरशोत्तम ज्योत्वनी,छागामल भवानी,गन्नू तलरेजा,तुलसी आहूजा,डॉ जय रोहाणी,
राकेश दासवानी,रोशन पेशवानी,रवि अग्रवाल,चेतन पुरूसवानी,विशाल कृष्णाणी,राज खत्री,प्रदीप लोकवानी,वासु वाधवानी,मन्नु आहूजा,पप्पू नगपाल,टेकु कुंडवानी,मुकेश जेसवानी ,मयूर कुलसेज़ा एवं बड़ी संख्या में व्यापारी,क्षेत्रीयजन उपस्थित थे ।