जबलपुर। यह जीवन किसी पीडि़त के काम आ सके और लहू से किसी के जीवन में खुशियां तमाम आ सके, इसके लिए पीडि़त मानवता के लिए किए जाने वाला तमाम कार्य ईश्वर की भक्ति के समान होता है, इसी उद्वेश्य के साथ ’अमृत वेला परिवार जबलपुर’ द्वारा ’श्री गुरु ग्रंथ साहिब गुरूद्वारा भवन’ मदन महल में थैलेसिमिया और अन्य बीमारियों से पीडि़त के लिए मानवता का परिचय देते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन गुरूद्वारा प्रमुख डॉ जसप्रीत वीर, मनजीत सिंह खालसा के सानिध्य में किया गया।
जिसमें अमृत वेला परिवार से जुड़े सदस्यों और समाज के कई युवक और युवतियों ने आगे आकर जरूरत मंदो के लिए रक्त दान किया। शिविर में रक्त संग्रहण करने का कार्य जिला अस्पताल विक्टोरिया के ब्लड बैंक टीम के द्वारा किया गया। इस शिविर में 54 रक्तवीरो ने आगे आकर रक्त दान किया और मानवता का धर्म निभाया। इस मौके पर अमृत वेला परिवार के कमल बुधरानी, हितेश सुखेजा, सुरेंद दूसेजा, पप्पू खिलवानी, रवि कोटकवानी, राहुल बाशानी, कैलाश मूलचंदानी, नीरज चांदवानी, दीपक चांदवानी, दीपक आसरानी, प्रेम नाथानी, नरेश छत्तानी व नवीन गोपलानी, विकास शुक्ला, सरबजीत सिंह, कपिल थाडानी का विशेष सहयोग रहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post