अधारताल तालाब परिसर में चलाया गया स्वच्छता का अभियान
पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधारोपण
जबलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधारताल तालाब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और पौधारोपण कर प्रकृति व पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। यह अभियान अधारताल तालाब परिसर में नगर निगम प्रशासन, हम हैं न फ ाउंडेशन, जय हो अधारताल विकास समिति, यश नर्सरी हायर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त प्रयास से किया गया।
आयोजन के दौरान स्कॉउट गाइड के बच्चों ने स्वच्छता व पेड़ों को संरक्षित करने के लिए पेटिंग, बैनर, पोस्टर के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने के लिए रैली के माध्यम से संदेश दिया। इस मौके पर अधारताल तालाब परिसर में साफ-सफाई की गई। वहीं अभियान के दौरान तमाम संगठनों के पदाधिकारियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, स्कूल के शिक्षक व प्राचार्य, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों आदि ने स्वच्छता व पर्यावरण को बचाने की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वह स्वयं स्वच्छता व प्रकृति व पर्यावरण को बचाने का कार्य करेंगे व हर वर्ग को इसके लिए जागरूक करेंगे।