मनीष शर्मा पर्यावरण वॉरियर अवॉर्ड से सम्मानित
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के मनीष शर्मा, प्रदेश संयोजक नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच को सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट यूपी द्वारा ” अंतर्राष्ट्रीय एनवायरनमेंट वॉरियर अवॉर्ड 2024″ से सम्मानित किया है, मनीष शर्मा वर्ष 2012 से लगातर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे हैं अब तक शर्मा द्वारा नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण हेतु, पर्यावरण संरक्षण नियमों के पालन हेतु 20 जनहित याचिका दायर की गई है वहीं माननीय उच्च न्यायालय में 7 याचिका दायर कर पर्यावरण संरक्षण का प्रयास किया है वहीं अनेकों जन जागरुकता के अभियान भी संचालित किए हैं प्रतिवर्ष वर्षाकाल में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
ई वेस्ट, पॉलिथीन वेस्ट, वायु प्रदूषण, पेड़ो की अवैध कटाई, अवैध खनन, नर्मदा सहित अन्य जल स्त्रोतों में प्रदूषण, वाहनों से प्रदूषण, बायो मेडिकल वेस्ट आदि गंभीर मुद्दे उठाए हैं।