कई दिनों से फरार चल रहे रेत माफिया आरोपी रिंकु उर्फ अंकुर राठौर निवासी शाहपुर को गिरफ्तार करने मे शाहपुर पुलिस को मिली सफलता

0 66

थाना शाहपुर के अप.क्र.209/24 व थाना चोपना के अप.क्र. 177/24 मे खनिज चोरी के मामलों में फ़रार आरोपी रिंकु उर्फ अंकुर राठौर पिता कुश कुमार राठौर उम्र 38 साल निवासी स्टेशन रोड शाहपुर की कई दिनों तलाश जारी थी ,आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अनेक जगह छापेमारी कर रही थी
विगत कुछ समय से आरोपी रिंकु की भौरा सुक्तवा के आस पास छुपे होने की खबर आ रही थी सटीक मुखबिरी से ये जानकारी प्राप्त हुई थी कि आरोपी रिंकु राठौर किसी व्यक्ति से पुराना लेन देन का हिसाब करने व पैसा लेने सुखी नदी ढाबा पर आने वाला है मुखबिर सूचना पर विश्वास कर सादी वर्दी मे बल लगाया गया कुछ समय बाद सूखी नदी पर एक व्यक्ति चैक टीशर्ट एवं काले पेंट पहने हाईवे तरफ से पैदल आते दिखा जिसकी हमराह स्टाफ ने पहचानकर बताया कि वही रिंकु राठौर है जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है व जिसको माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है एवं प्रकरण मे पूछताछ हेतू पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जायेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.