निगमायुक्त प्रीति यादव ने आज नगर निगम के रिकार्ड शाखा का किया औचक निरीक्षण
कार्यालय के सभी रिकार्ड्स को डिजिटाईजेशन करने तथा दुरुस्त रखने अधिकारियों को निर्देश दिए
जबलपुर। प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने के उद्देश्य से निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा आज नगर निगम के रिकार्ड शाखा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उन्होंने रिकार्ड शाखा में अधिकारियों कर्मचारियों की जानकारी ली और उनसे विभाग के कार्यों के संबंध में चर्चा की। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुराने रिकार्ड का डिजिटाईजेशन किया जाए और सभी रिकार्ड को दुरूस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि रिकार्ड के डिजिटाईजेशन के कार्यो को शीघ्रता के साथ करने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने निगम परिसर का भी निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसर में उत्तम साफ-सफाई व्यवस्था रहे ताकि निगम परिसर साफ स्वच्छ और सुन्दर दिखाई दे सके। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे आदि उपस्थित रहे।