हवा ,मिट्टी एवं पानी की जरूरत हम सभी की है इसलिये पर्यावरण को बचाना भी हम सभी का कर्तव्य – जिला सह कार्यवाह
हमारा प्रथम व परम कर्तव्य : पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन
पाटन । पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर स्थित तान्या कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पाटन में राष्ट्रीय स्वं सेवक संघ के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नंदकिशोर पटेल जिला सहकार्यवाह ,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सी एस ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि संजय सिंह जिला संयोजक समग्र ग्राम विकास,विपिन सिंह ,केदार गौतम, आदेश नंदेसरिया रहे। इस अवसर पर नंदकिशोर पटेल ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बतलाया कि शिक्षा संस्थाओं के माध्यम से हमें हमारी आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जाग्रत करना होगा क्योंकि पर्यावरण हम सबका है हवा,मिट्टी,पानी की हम सभी को जरूरत है और वर्तमान में जो प्रकृति में हम परिवर्तन देख रहे हैं उससे यदि हम जाग्रत नही हुये तो गंभीर परिणाम भुगतने तैयार रहना होगा ।उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रकृति ने अपना स्वरूप दिखाना प्रारम्भ कर दिया असमय हो रही वर्षा ,भीषण गर्मी हम झेल ही रहे हैं । प्राचार्य सी एस ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी का प्रथम वा परम् कर्त्तव्य हैं । उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम सब प्रकृति के अभिन्न अंग हैं , अतः इसे अच्छा रखना हमारा मौलिक कर्तव्य होना चाहिए संसार में सबसे श्रेष्ठ प्रकृति ही है, और यह हमें निरंतर श्रेष्ठता की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देती है । कार्यक्रम का संयोजन समग्र ग्राम विकास के प्रांत टोली सदस्य सुजीत सिंह ने किया । अंत में विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया । इस अवसर पर लालजी पटेल खण्ड कार्यवाह,शिक्षक अनिल पटेल,हेमंत शर्मा,ब्रजेश विश्वकर्मा, जशपाल सिंह ,अश्वनी दुबे,अंशुल दुबे,झुम्मक पटेल ,बहादुर सिंह,बद्री प्रसाद बर्मन आदि उपस्थित रहे ।