वीर शिरोमणि क्षत्रिय कुलगौरव, महाराणा प्रताप जी की ४८5 वीं जयंती पर किया पूजन अर्चन एवं भव्य शौर्य यात्रा आयोजन सम्पन्न।
राजपूत सेवा कल्याण एवं विकास समिति समस्त राजपूत क्षत्रिय समाज गढ़ा जबलपुर
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समस्त राजपूत क्षत्रिय समाज गढ़ा एवं श्री राजपूत सेवा कल्याण एवं विकास समिति द्वारा क्षत्रिय कुलगौरव, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की ४८5वीं जयंती के उपलब्ध में गौतमगंज चौक पर महाराणा प्रताप के छायाचित्र पर तिलक वंदन एवं माल्यार्पण किया गया। इस पर्व को समस्त संस्कारधानी के नागरिक बंधु शौर्य यात्रा के रूप में मनाते है। जिसमें राजपूत गढ़ा के द्वारा विगत वर्षो से शौर्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त क्षेत्रीय जन श्री वासुदेव सिंह, रतन सिंह, रघुवीर सिंह, विजय सिंह, रज्जू सिंह राजपूत, अजीत ठाकुर, रिंकू सिंह तोमर, मनीष सिंह चंदेल,अज्जू ठाकुर, शुभम सिंह, सौरभ सिंह, संके सिंह, राम सिंह उपस्थित रहेें।