गहोई वंडर्स ने किया खिताब पर कब्जा

कर जीत समर्पित की माता रानी नर्मदा मईया को कर जीत समर्पित की माता रानी नर्मदा मईया को

0 42

जबलपुर, गहोई वंडर्स ने किया खिताब पर कब्जा और सुबह उठकर जीत समर्पित की माता रानी नर्मदा मईया को,विआना स्पोर्टस अरेना ललपुर में हुए पहले रात्रिकालीन बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शक्ति क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर्स मैं 3 विकेट खोकर 56 रन बनाए एक समय 3 ओवर्स मैं शक्ति क्लब के 1 विकेट खोकर 45 रन बन चुके थे,किंतु उसके बाद शालिनी यादव के मेडन विकेट वाले चमत्कारी ओवर्स से शक्ति क्लब उबर ही नही पाई और 6ओवर्स मैं 3 विकेट खोकर सिर्फ 56 रन ही बना सकी,जवाब में गहोई वंडर्स की संजना अरोरा और शालिनी यादव की जोड़ी ने हमेशा की तरह बड़ी ही सधी हुई शुरआत करते हुए पहले 2 ओवर्स मै 18 रन जोड़े और फिर पावर प्ले मैं 24 रन बनाकर मैच को अपनी तरफ मोड़ दिया,और बचा हुआ काम शक्ति क्लब की तरफ से दिए गए अतिरिक्त रनों से आसान कर दिया और गहोई वंडर्स ने बिना कोई विकेट खोए ही ये लक्ष्य 5.2 ओवर्स मै हासिल करके खिताब पर कब्जा कर लिया,मोस्ट वैल्यूवर प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामेंट रही संजना अरोरा ओर मेन ऑफ द सीरीज रही शालिनी यादव। पृष्कार वितरण शहर के सम्मानित विभूति आशीष कोठारी जी,नितिन बरसैंया जी,ऊर्जा क्लब से अर्चना शुक्ला दीक्षित और उनकी टीम साथ मैं अनुभूति बादशाह, एशियन जिम मिस्टर & मिसेज भसीन के सौजन्य से खिलाडियों को पुरस्कार और ट्राफी से सम्मानित किया गया,विशेष योगदान श्वेता ठाकुर एवम प्रीति त्रिपाठी का रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.