52 वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में Billabong एकेडमी ने संस्कारधानी का नाम रोशन किया

उपरोक्त प्रतियोगिता में Billabong एकेडमी के तैराकों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 मेडल हासिल करने में सफल रहे

0 52

 

जबलपुर । 52 वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता ग्वालियर में 10 से 13 जून तक आयोजित हुई, उपरोक्त प्रतियोगिता में Billabong एकेडमी के तैराकों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 मेडल हासिल करने में सफल रहे, एकेडमी की अंतराष्ट्रीय तैराक मानवी श्रीवास्तव ने 8 गोल्ड एवं तीन सिल्वर, दो ब्रॉन्ज, कबीर बल्हारा ने एक गोल्ड तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज, शारन्या सिंह ने दो सिल्वर व चार ब्रॉन्ज, सेरा दुबे ने दो ब्रॉन्ज, रिशिक तिवारी ने एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया, प्रतियोगिता में अनाया राव, गौरीका जैन, तृषा दुबे, अंगद कपूर, शौर्य पटेल, हरलव सिंह, गौरांग गुप्ता का प्रदर्शन सरहानीय रहा एवं रिले रेस में 20 मैडल जीतकर कर संस्कारधानी का नाम उज्ज्वल किया, जिला तैराकी प्रतियोगिता के पश्चात ही सभी तैराक 8 घंटे का प्रतिदिन कड़ा प्रशिक्षण अपने कोच पंकज स्वामी फैडरेशन अध्यक्ष संजय पटेल (राजू ) के निरक्षण में लगातार प्राप्त कर रहे थे, जिसका ये परिणाम है तैराकों की इस सफलता पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, बरगी विधायक नीरज सिंह, एकेडमी चेयरमैन अर्पिता मालवणी स्विमिंग फैडरेशन अध्यक्ष संजय पटेल (राजू) द्वारा बच्चो को पुरुस्कृत किया गया, आगामी भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.