मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री एन के त्रिपाठी जी द्वारा दी जानकारी के अनुसार सतना मे मध्य प्रदेश वूशु संघ के द्वारा 14 से 16 जून 2024 तक आयोजित की गई ।स्पर्धा का शुभारंभ महापौर सतना जिले के द्वारा एवम प्रतियोगिता का समापन मारवाड़ी सेवा सदन में श्री मोतीलाल गोयल के द्वारा सफलतापूर्वक हुआ । जिसमे प्रदेश के 38 जिलों के लगभग 270 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किये । समापन पर अंतराष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय खिलाड़ियों का वूशु प्रदर्शन देखकर सभी अतिथि दर्शकों ने सराहा एवम अगली राज्य वूशु स्पर्धा उनके द्वारा साथ में भव्य रूप मे आयोजित की जायेगी कहा । महापौर ने अपने उद्बोधन में वूशु खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने हेतु आश्वस्त किया गया । महापौर ने सतना जिले के अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त वूशु खिलाड़ी हिमांशु विश्वकर्मा और वैष्णवी त्रिपाठी को मंच से सम्मानित किया ।
इस स्पर्धा में जूनियर वर्ग मे कुल 28 स्वर्ण, 05 रजत, 02 कांस्य जीतकर प्रथम स्थान पर इंदौर , द्वितीय स्थान जिला जबलपुर एव तृतीय स्थान ग्वालियर का रहा । संघ की सचिव विश्वामित्र अवॉर्डी सारिका गुप्ता ने जानकारी दी की आगामी माह 26 से 31 जुलाई 2024 तक भारतीय वूशु संघ के द्वारा आयोजित की जा रही जुनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता कोयंबटूर में इसी स्पर्धा से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे ।
मध्य प्रदेश वूशु संघ की इस स्पर्धा के आयोजन सचिव एवम संघ के कार्यकरिणी सदस्य जिला सचिव शैलेंद्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एवम समस्त अतिथिगण के साथ मध्य प्रदेश वूशु संघ के सदस्य, जजेस, पत्रकार बंधु एवम कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
मध्य प्रदेश वुशू संघ के सहसचिव रजनीश सक्सेना , कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव , कार्यकरिणी सदस्य माया रजक, सचिव सतना शैलेंद्र शर्मा , अध्यक्ष सतना जिला रामअवतार त्रिपाठी , संजीव पांडे, हेड जज सांडा इरफान खान , असिस्टेंट हेड जज नितेश बर्मन, हेड जज ताओलू अनामी शरण , श्रद्धा यादव ,पूर्णिमा रजक, सपना श्रीवास्तव ग्वालियर, दतिया वुशू सचिव अनिल कुमार , इरफान खान ,धर्मेंद्र नागले, स्पर्धा के मीडिया प्रभारी श्री प्रखर, राजेश दुबे , विकास चतुर्वेदी एवं समस्त प्रदेश के जिला सचिव कोचेस उपस्थित रहे एवम सफल आयोजन हेतु सहयोग किया ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Next Post