कॉलेज चलों अभियान’ सत्र 2024-25 का पोस्टर रिलीज
”अधिक से अधिक विद्यार्थी महाविद्यालय मे प्रवेश ले एवं शासकीय योजनाओं का लाभ उठायें“ श्री अशोक रोहाणी, विधायक
शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय, जबलपुर ”कॉलेज चलो अभियान“ का पोस्टर रिलीज करते हुये श्री अशोक रोहाणी, विधायक, केन्ट, जबलपुर ने कहा कि शासन की मंशानुसार अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करना है। इस हेतु कॉलेज चलो अभियान योजना शासन की महती योजना है। अधिक से अधिक विद्यार्थी महाविद्यालय मे प्रवेश ले एवं शासकीय योजनाओं का लाभ उठायें।
इस अवसर पर महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष श्री आशीष राव, प्राचार्य डॉ. ए.सी.तिवारी, डॉ. ज्योति जुनगरे, डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित रहें।
प्रो. अरुण शुक्ल, प्रभारी ”कॉलेज चलो अभियान“ ने बताया कि विद्यार्थी पोस्टर में लगे स्केनर को स्कैन करके महाविद्यालय में ई-प्रवेश की नियमावली, शासन की समस्त छात्रवृत्तियों एवं प्रवेश की प्रत्येक चरण की समय सारिणी एवं महाविद्यालय फीस का विवरण, ई-प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रो. शुक्ल ने बताया कि क्षेत्रांतर्गत आने वाले हायर सेकेण्डरी विद्यालयां से लगातार संपर्क किया जा रहा है विद्यार्थियों को ऑनलाईन प्रवेश प्रकिया के माध्यम से महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित किया जा रहा है। 12वीं पास विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, छात्रवृत्तिओं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रकिया की जानकारी लगातार प्रदान की जा रही है।