“गोसलपुर कटरा घाट की अवैध उत्खनन एवं मृत्यु के न्याय के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची कांग्रेसी”- कार्यवाही न होने पर होगा आंदोलन- जिला ग्रामीण कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल लगभग 12 दिन पहले अवैध रेट उत्खनन में रेट खदान डसने से व्रत हुए दलित मजदूर कांड में दोषियों पर कार्यवाही हेतु कलेक्ट्रेट पहुंचे । गोसलपुर एसडीओपी ती से 1 सप्ताह पहले मिलकर ज्ञापन सोपा था एवं एसडीएम से मिले पूरी जानकारी दी। लगभग 9 से 10 साल से अवैध उत्खनन हो रहा है चारों तरफ अवैध स्टॉक रखा हुआ है। अवैध उत्खनन में जिम्मेदार दोषी खुले आम घूम रहे हैं जानकारी के बावजूद खनिज विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की। शिकायत को लेकर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सोपा। लोकसभा प्रत्याशी दिनेश यादव एवं जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष डॉ नीलेश जैन ने विस्तृत से जानकारी दी। ज्ञापन में घटना के दोषी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जावे अवैध उत्खनन में जो वहां डंपर ट्रैक्टर हाईवे एवं मशीन जेसीबी पोकलैंड का उपयोग किया जा रहा था उसे तत्काल जप्त किया जावे। खनिज संपदा का नुकसान हुआ है उसका निरीक्षण कर माफ कर रिकवरी दोषियों पर निकल जावे। मृतक परिवार को मुआवजा दिया जावे आदि मांग रखी गई है जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ नीलेश जैन एवं लोकसभा प्रत्याशी दिनेश यादव एवं रूपेंद्र पटेल राजेश तिवारी झल्ले लाल जैन मुकेश राठौर आदि उपस्थित थै।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.