बारिश शुरू होने के पहले जल निकासी एवं स्वच्छता को लेकर विधायक अभिलाष पांडे ने उठाया बेड़ा

आज विधायक अभिलाष पांडे जी द्वारा दमोह नाका से बल्देव बाग तक नाले एवं नव नवीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया

0 64

 

पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र की जनता और वार्ड मेंबरों द्वारा गंदगी और गंदी नालियों एवं जल निकासी को लेकर उत्तर मध्य विधानसभा, जबलपुर के सेवक डॉ अभिलाष पाण्डेय जी से लगातार चर्चा की जा रही थी जिसको लेकर आज विधायक अभिलाष पांडे जी द्वारा दमोह नाका से बल्देव बाग तक नाले एवं नव नवीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया एवं स्वच्छता के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया और तत्काल प्रभाव से अधिकारियों ने चेरीताल वार्ड ,राजेंद्र प्रसाद वार्ड, जयप्रकाश नारायण वार्ड और गोविंद बल्लभ पंत वार्ड में खुली हुई नालियों को बंद करने का कार्य प्रारंभ कर दिया l

डॉ अभिलाष पाण्डेय जी सदैव ही स्वच्छता के प्रति बहुत ही प्रयत्नशील हैं, उत्तर मध्य विधानसभा के सभी वार्डो में नाले नालियों का सफाई कार्य तेजी के साथ जारी है एवं श्री अभिलाष जी एक सेवक के रूप से निरंतर उत्तर मध्य विधानसभा लगे हुए हैं।
खुद रखोगे साफ, तभी अगली पीढ़ी बटाएंगी हाथ। गांधी जी के सपनों का भारत हमें बनाना है, पूरा भारत स्वच्छ रहे यही हमारा नारा है। आत्मा को मैली ना करो, कूड़ा डस्टबिन में डालो, सड़क पर ना करो गंदगी।।।

अभिलाष जी ने कहा कि स्वच्छ उत्तर मध्य विधानसभा, जबलपुर नये भारत के नये मध्यप्रदेश की नयी उत्तर मध्य विधानसभा का स्वच्छ होना बेहद जरूरी हैं। अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी तो हैं ही पर इससे भी ज्यादा यह हम आप का परम कर्तव्य हैं कि हम वातावरण को स्वच्छ बनाये रखें प्लास्टिक को नालियों में ना फेकें ना ही फ़ेखने दें। हम सभी को स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करना ही पड़ेगा ।
श्री अभिलाष जी का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.