मुंबई की डी जे कलाकार रीना लेडी बरोत के खिलाफ पीड़ित ने की एस पी से शिकायत

मारे नर्मदा इवेंटस व होटल की छfव जहां धूमिल हुई

0 52

 

जबलपुर । में विपुल पांडे पिता आशीष पांडे गढ़ा रोड रानीताल थाना अतंर्गत निवास करता हूं। मैं पंजीकृत नर्मद इवेंटस के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाता हूं, तथा नियमानुसार आयकर दाता हूं। दिनांक 14 जून 2024 को मेरे और होटल बिग बी बिग रसल चौक के क्लावा पब क्लब के द्वारा डीजे पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके तहत मुंबई से डीजे कलाकर रीना बरोत (उर्फ लेडी बरोत) को शुल्क ३५ हजार बुक किया गया था और उसके कहे अनुसार 15 हजार एडवांस उन्हें ऑनलाईन मेरे द्वारा अपने मोबाइल नंबर ७९८७४४८७२० से रीना बरोत के मोबाइल नंबर ९८६७६०९४८९ पर दिया गया था। उक्त ट्रांसफर रसल चौक पर गाड़ी में बैठकर गूगल पे से किया गया, तथा फ्लाईट की टिकिट कराया गया था जिसका अमांउट २२ हजार हुआ था, तथा होटल में रुकने की व्यवस्था फाईव स्टार प्रॉपटी विजन महल में कराई गई थी, जिसका भी भुगतान मेरे द्वारा किया गया। लेकिन उनका द्वारा हमारे प्रोग्राम में कोई उपस्थिति या परफॉरमेंस नहीं दी गई न ही वो फ्लाईट से आई, इससे हमारा कार्यक्रम नहीं हो पाया और काफी नुकसान प्रचार में भी हुआ, हमारे नर्मदा इवेंटस व होटल की छfव जहां धूमिल हुई वहीं लोगों का गुस्सा व आक्रोश हम लोगों को बेवजह सहन करना पड़ा, 15 जून 2024 को होने वालें नुकसान का विवरण 15 हजार एडवांस, फलाईट टिकिट 21 हजार 537 एडवाइजमेंट 40 हजार, क्लिंटस का बुकिंग हरजाना, होटल 5 हजार, इसके बाद रीना बरोत (उर्फ लेडी बरोत) से अपने पैसे वापस मांगने पर हम लोगों की छवि सोशल मीडिया पर खराब करने की धमकी दे रही है, साथ ही हम लोगों पर गलत इल्जाम लगाकर फंसाने की धमकी दे रही है और रीना द्वारा कहा जा रहा है हमने तो कई लोगों के पैसे खा लिए है वो हमारा कुछ नहीं कर पा रहे, तो तुम हमारा क्या कर पाओगे, जहां शिकायत करना है कर दो,
रीना बरोत के बारे में सहयोगी एवं कंपनी सॉटेंड सेशन के को-फांउडर लखन खत्री से पता करने से ज्ञात हुआ कि रीना बरोत ने बीते साल जबलपुर में एक बार और धोखाधड़ी करके एडवांस 20 हजार लिया थ और उनके इवेंट में बुकिंग लेने के उपरांत प्रोग्राम देने जबलपुर नहीं आई तथा उनका भी काफी नुकसान हुआ था, जिसका विवरण इस प्रकार है, 11 मार्च 2023 को होने वालें कार्यक्रम में नुकसान का विवरण एडवांस 20 हजार, फ्लाईट टिकिट 20 हजार, एडवाइजमेंट 25 हजार उक्त समस्त बात की जानकारी अभिषेक पटेल, विदित सोनी, वह सॉर्टेड सेशन के ऋषभ सोम एवं लखन खत्री लोगों के द्वारा पढ़ा, देखा व सुना गया है। महोदय से निवेदन है कि आवेदक के साथ धोखाधड़ी व धमकी देने वाली रीना बरोत उर्फ लेडी बरोत के विरुद्ध उचित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की कृपा की जाए ताकि भविष्य में रीना के द्वारा इस तरह की पूर्णावत्ति किसी के साथ न की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.