जबलपुर । सम्भाग के जिलों में चल रहे विकास कार्यों और रुटीन गतिविधियों की जनप्रतिनिधियों के साथ शासन-प्रशासन की समीक्षा के चलते आज अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार ने कलेक्टर कार्यालय के हॉल में सभी से चर्चा की। अपर मुख्य सचिव की उच्च स्तरीय बैठक को लेकर आज सुबह से जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा रहा, संभाग स्तरीय समीक्षा के चलते सम्भाग के सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी-जिला पंचायत सीईओ और नगर-निगम आयुक्त आदि अधिकारी इस बैठक में शामिल होने जबलपुर आए, बैठक में चूंकि जनप्रतिनिधिों को भी आमंत्रित किया गया, इसके चलते लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सासंद सुमित्रा वालमक एवं कलेक्टर-सीईओ दे रहे अपनी-अपनी अपडेट जानकारी विधायक अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इन्दु, अशोक रोहाणी, व अन्य जिलो के विधायक आदि कलेक्ट्रेट पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि चर्चा के क्रम में निर्माण सम्बंधी कार्य, जल जीवन मिशन, ग्रामीण एवं पंचायत राज द्वारा संचालित कार्य एवं योजनाएं, कृषि विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा, स्मार्ट सिटी, विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपनी-अपनी अपडेट जानकारी सहित मीटिंग में शामिल हैं। मीटिंग में जबलपुर सम्भाग कमिश्नर अभय वर्मा, कलेक्टर दीपक सक्सेना, जिला पंचायत सीईओ जयतिसिंह, निगमायुक्त प्रीति यादव आदि शामिल हैं। इसके अलावा कटनी, मंडला, डिंडौरी नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा आदि जिलों के भी कलेक्टर-एसपी और सीईओ जिला पंचायत सहित नगर- पालिका के अधिकारी आदि मौजूद हैं।