महापौर ने शुरू किया अभियान, घर-घर पहुंचेगी टीम

कुपोषण की रोकथाम के लिए दस्तक

0 25

 

जबलपुर,प्रदेश शासन के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा ० से 5 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण एवं बाल्यकालीन बीमारियों को चिन्हित करने आज दस्तक अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर अन्नू सिंह ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्नेह नगर में अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान बच्चों को खुराक भी पिलाई। शुभारंभ अवसर पर महापौर जगत बहादूर ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। कुपोषण एक ऐसी बीमारी है जिससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक रुप से गुजरना पड़ता है। इसे रोकना बहुत आवश्यक है। इस
“दस्तक अभियान” प्रथम चराम सह आई.डी.सी. एफ. 2024
अवसर पर भोपाल से पहुंची न्यूट्रिशियन हैल्थ प्रमुख डॉ श्रीमती वर्मा ने भी अनेक सुझाव दिए। इस अवसर पर
अजय कुरील ने बताया कि आज से शुरु होने वाला यह अभियान तीन दिन तक चलेगा। इस अभियान के तहत उन बच्चों को चिहिंत किया जाएगा जो कुपोषण व अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं उन सभी की रिपोर्ट तैयार कर उनकी जांच करवायी जाएगी। और उनका इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रो के ब्लाक स्तर पर कार्यकत्ताओं को फील्ड में भेजा जा रहा है। कार्यक्रम में डीपीएम विजय पांडे, शहरी ब्लाक के एपीएम संदीप नामदेव सहित अन्य
स्टॉफ भी उपस्थित था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.