आपातकाल की बरसी पर भाजपा ने मनाया काला दिवस, किया मीसाबंदियों का सम्मान

आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला अध्याय : प्रभात साहू

0 58

 

 

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर द्वारा आपातकाल की बरसी पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय रानीताल में जिलाध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व में काले दिवस के रूप में याद किया गया एवं आपातकाल के विरोध मे जेल जाने वाले मीसाबंदियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पिता जी व चाचा जी के पुराने समय को याद करते हुए कहा कि 25 जून के दिन ही 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ‘आपातकाल’ की घोषणा की थी. भाजपा संविधान का सम्मान करती है, जबकि संविधान की हत्या का काम कांग्रेस पार्टी ने कई बार किया है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आपातकाल है

भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगाए गए आपातकाल के समय मीसाबंदियों पर किए गए अत्याचारों और यातनाओं को भी बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का आपातकाल लोकतंत्र के नाम पर एक भी काला धब्बा था।

इंदिरा गांधी की सरकार की कुरीतियों के खिलाफ जो भी निर्धन, किसान, सामाजिक कार्यकर्ता या अन्य व्यक्ति आवाज उठाता था, उसे जेल में बंद कर दिया जाता था। ऐसी परिस्थितियों में भाजपा की जड़ों को मजबूत करने वाले शहर के मीसाबंदियों ने कोई समझौता नहीं किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपातकाल के समय जेल में बंद किए गए मीसाबंदियों का भाजपा कार्यालय पर मीसाबंदी संघ के अध्यक्ष ठाकुर अंजनी सिंह,सुभाष चौरसिया,मेंबर प्रसाद पटेल,डॉ. सुभाष जैन,पी.सी.पालिबार,चंदू लाल जैन,आनन्दी लाल सोनकर,डॉ अभय जैन,धनश्याम दास असाटी,के.सी.जैन,सोहन लाल सिध्दी,रजनी कांत अग्रवाल,मदन कोष्ठा,ज्ञान चंद सोनकर,मानवजी सेन,डॉ.रवि राय आदि मीसाबंदियों का शाॅल-श्रीफल, पुष्प माला से सम्मान किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर,अखिलेश जैन,रिंकू विज, श्रीराम शुक्ला,कमलेश अग्रवाल,राजेश मिश्रा,रंजीत पटेल,रूपा राव,अभय सिंह,राधवेंद्र यादव,जयराम तिवारीजीतू कटारे,रंजीत सिंह,अंशुल राधवेंद्र यादव,मालती चौधरी,अंजना मनीष अग्रहरी,प्रतिभा भापकर आदि मंडल अध्यक्ष पार्षद उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.