युवा संघर्ष समिति ने ओवैशी का पुतला दहन किया

युवा संघर्ष समिति ने ओवैशी का पुतला दहन किया

0 59

 

जबलपुर । एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैशी द्वारा संसद में शपथ ग्रहण समारोह में संसद पद की शपथ ग्रहण के दौरान संसद में लगाये गये विवादित नारे “जय फिलीस्तीन” से सम्पूर्ण देश आज एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैशी का विरोध कर रहा है तथा एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैशी की संसद पद भी छीनने का निवेदन माननीय राष्ट्रपति महोदय श्रीमति दौपदी मुर्मू से किया जा रहा है, विरोध में युवा संघर्ष समिति ने ओवैशी का पुतला दहन घमापुर मेन रोड में किया, जिसमे युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक रोहितास एवं समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, पुतला दहन के दौरान संदीप शुक्ला, भूरा पहलवान, शेक अहिरवार, गोल्लू जाट, पीपल निश्वकर्मा, अमित जाट, विन्नू श्रीवास्तव, विकास चौधरी मीडिया प्रभाटी, जगन पिल्ले आदि मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.