फुटपाथ पर उग आई ठेले टपरों की फसल
बिना किराया दिए रोज कमा रहे हजारों , दिखावे की होती है कार्रवाई
जबलपुर– शहर की सड़कों के किनारे बने फुटपाथों पर ठेले, टपरों की फसल सी उग आई है। और इन कब्जों की दिनों दिनों संख्या बढ़ती जा रही है। कहीं टी-स्टॉल,तो कहीं फल, सब्जी के बाजार लगने लगे हैं। पैदल चलने वालों को आने जाने में इससे भारी परेशानी होती है। यहां के दुकानदार बिना किराया यह टेक्स दिए हजारों रुपए रोज कमा रहे हैं। और कार्रवाई करने वाले इस तरफ जरा भी ध्यान नहीं दे रहे।
सड़क के दोनों तरफ पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाए जाते हैं। लेकिन कब्जे धारी ने इन फुटपाथों पर ही अपनी दुकान खोल रखी हैं। और मुख्य सड़क से भारी वाहन जब निकलते हैं तब लंबे-लंबे जाम की स्थिति निर्मित होती है। इस समस्या का समाधान ना तो नगर निगम कर रहा है और ना ही पुलिस प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है। शहर की अधिकांश सड़कों का यही हाल है। यादव कॉलोनी, एम आर फोर रोड़, विजयनगर क्षेत्र में बने नवीन सड़कों के फुटपाथ पर चल रहे रेस्टोरेंट आदि दुकान देखी जा सकती हैं। इतना ही नहीं फुटपाथों पर कचरा व पानी की बोतल पड़ी रहती हैं सफाई कर्मी भी रोजाना सफाई नहीं करते।
चौराहे और कॉलोनी में ज्यादा भरमार फुटपाथ पर लगी हुई दुकान ज्यादातर शहर की चौराहों और कॉलोनी में देखी जा सकती हैं। धनवंतरी नगर, संजीवनी नगर, दमोह नाका, माढ़ोताल, शिवनगर, उखरी चौराहा, रानी ताल, यादव कॉलोनी, और भी अन्य कॉलोनी में फुटपाथ पर दिनों दिन अतिक्रमण बढ़ते जा रहे हैं।