पंद्रह लाख वृक्षारोपण का संकल्प मेरा – विधायक सुशील तिवारी

पनागर विधानसभा की हर पंचायत में होगा वृक्षारोपण

0 16

पनागर – शुद्ध वायु वातावरण के लिए बहूत जरूरी है और पिछले समय मे आई महामारी ने हमे ऑक्सीजन के महत्व बताया उसी के चलते पनागर विधायक सुशील तिवारी (इंदु भैया ) ने बताया कि मेरे एवम मेरे परिवार द्वारा पंद्रह लाख बृक्षारोपण का लक्ष्य साधा है उसी तर्ज में दिनांक 26 जून को छत्तरपुर पंचायत में हजारों की तादात में बृक्षारोपण किया गया और प्रति व्यक्ति वृक्षारोपण का संकल्प भी लिया गया बृक्ष हमारे जीवन और जीवनी के लिए अति आवश्यक है मुहीम के साथ ही हर परिवार का प्रति व्यक्ति एक वृक्ष अवश्य लगावे जिससे महामारी प्रदूषण और शुद्ध वायु से वातावरण अच्छा रहे पार्टी के समस्त पंचायतों के कार्यकर्ताओं एवम आम जन से अपील है कि वो इस वृक्षारोपण की मुहिम में सहयोग प्रदान करे कार्यक्रम में विधायक सुशील तिवारी सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े हर्ष तिवारी अमन तिवारी राजमणि बघेल आनंद जैन अंकुर जैन गोवर्धन खेटपाल शेलेन्द्र साहू कुणाल पटेल मोनू खरे पुष्पराज त्रिपाठी रीनाआनंद जैन दीपू विश्वकर्मा रिंकू श्रीपाल रोहित साहू पंजी कुशवाहा सचिन पटेल मुकेश वंशकार के साथ फारेस्ट टीम पनागर पुलिसवल भी कार्यक्रम में उपस्तिथ रहा आभार हर्ष तिवारी ने किया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.