40 लोगो का जत्था अमरनाथ के लिए रवाना शहर की सुख शांति के लिए
आज बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए सदर से लगभग 40 लोगो का जत्था रवाना हुआ, इस यात्रा के रवानगी से पूर्व रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के पास बैंड बाजा के साथ सभी लोगों का तिलक वंदन कर
जबलपुर । आज बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए सदर से लगभग 40 लोगो का जत्था रवाना हुआ, इस यात्रा के रवानगी से पूर्व रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के पास बैंड बाजा के साथ सभी लोगों का तिलक वंदन कर, माला पहनने के बाद ढोल नगाड़ों के साथ सभी लोगों ने नाच गाना करते हुए, बाबा के जयकारे लगाए, लोगों ने बताया कि हम सालों साल से बाबा अमरनाथ के पास जाते हैं बाबा सबकी सुनते हैं बाबा के भक्तो का देश के कोने कोने से आना होता है बाबा लोगों की मुरादें पूरी करते, राजकुमार बैण्ड सदर ने मनमोहक भजनो की प्रस्तुति दी, बाबा अमरनाथ यात्रा के संचालक आशीष गुप्ता है इस अवसर पर पप्पू इंद्रजीत, अंकित मिश्रा, कातिया सेन, राकेश गुप्ता, सचिन जायसवाल, रिंकू ठाकुर, पंकज बेनी, आदि बाबा के भक्तिजन मौजूद रहें ।