पनागर सहित ग्रामीण में भी अवैध प्लाटिंग का बोल वाला
कच्ची प्लाटिंग करके गायब हुए अवैध कॉलोनाइजर
राजस्व विभाग की बढ़ी परेशानी
पनागर – नगर पालिका क्षेत्र हो या पनागर का ग्रामीण एरिया अवैध कॉलोनी तेजी से फल फूल रही हैं और ना ही कोई विकास शुल्क जमा है और ना ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग बस मुरम और कच्ची नाली रोड के बल पर रकम दुगने करने का यह खेल पनागर क्षेत्र में चल रहा है जिससे अब प्लाट धारकों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है और वह यहां वहां राजस्व एवं नगर पालिका के चक्कर लगा रहे हैं मामला यह है कि पनागर नगर एवं ग्रामीण में अच्छे प्रलोभन देकर अवैध कॉलोनी का निर्माण कॉलोनाइजर द्वारा किया गया था लेकिन कॉलोनी के सभी प्लांट बिकने के बाद कॉलोनाइजर गायब से होते नजर आ रहे हैं राजस्व विभाग के छोटे कर्मचारियों की समस्या को अवैध कॉलोनाइजरों ने बढ़ा दिया है जिसका जीता जागता उदाहरण आपके पनागर नगर में देखने को मिल सकता है पनागर में 15 वार्डों में लगभग 22 से ज्यादा अवैध कॉलोनी का निर्माण कई साल पूर्व से चल रहा है एवं राजस्व अधिकारी नगर पालिका अधिकारी
आमजन एवं प्लाट धारकों को उनका हक अभी तक नहीं दिला पाए हैं एवं अब मंजर यह है कि प्लाट धारक कॉलोनी के असली मालिक को ढूंढता नजर आता है
अवैध प्लाटिंग की प्लानिंग से हो रही जल प्लावन की समस्या
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पनागर में कई जगहों पर देखा गया कि अवैध कॉलोनी के कारण नगर में जल प्लावन की समस्या बनती है और वहीं पर स्थित लोग उसका विरोध करते हैं जबकि उसे समस्या का सूत्रधार तो कॉलोनाइजर ही है
पनागर में इन जगहों पर अवैध कालोनियां है जिसमें तिवारी खेड़ा राघव परिसर पड़रिया रोड द्वारका परिसर विनोबा भावे वार्ड स्थिति चंदन कॉलोनी जय नारायण श्यामलाल कनौजिया कॉलोनी तुलसी कॉलोनी गुरु नानक वार्ड स्थित नर्मदा परिसर ठाकुर परिसर गांधी वार्ड स्थित गढ़ेरा तालाब व्यास तालाब नायडू कॉलोनी कृष्णा कॉलोनी प्रमोद चक्रवर्ती केजीएन कॉलोनी विशाल सोनकर विकास सोनकर शिवाजी वार्ड में रोड पर मिश्रा पेट्रोल पंप के बाजू से ऐसी कई जगहों पर अवैध कॉलोनी का निर्माण राजस्व एवं नगर पालिका का रिकॉर्ड ही दर्शा रहा है एवं यहां पर स्थित प्लाट धारक आज भी परेशान है ना ही वहां व्यवस्थित बिजली पानी रोड है और ना ही कॉलोनी में कोई सुख सुविधा मौके पर देखा गया कि प्लांट धारक तो परेशान है ही लेकिन कॉलोनी के मुख्य मलिक प्लांट बेचकर अब पनागर से रफू चक्कर हो गए हैं और कुछ लोग पनागर में उपस्थित हैं तो वह प्लाट धारकों का सामना नहीं कर रहे हैं
ऐसे सजता है खेल
पनागर नगर एवं ग्रामीण में देखा गया कि किसानों से कॉलोनाइजर जमीन का एग्रीमेंट कर कर ग्राहकों को प्लांट बेचते हैं एवं उस किसान से रजिस्ट्री कराते हैं राजस्व रिकॉर्ड एवं राजस्व अधिकारी जब उसे जगह की जांच करते हैं तो पता चलता है की रिकॉर्ड में किसान का नाम आ रहा है लेकिन असली मलाई तो अवैध प्लानिंग करने वाले खाते हैं एवं आम जन शासन प्रशासन जिला कलेक्टर राजस्व अधिकारी एवं नगर पालिका विभाग से गुहार लगाई है कि अवैध प्लाटिंग करने वाले मुख्य आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जब यह आदेश जारी हुआ है कि अवैध कॉलोनी के बचे हुए हिस्से को सरकार अपने अधीनस्थ कर वहां पर विकास कार्य करावेगी जिससे प्लाट धारकों को राहत प्रदान होगी
क्या कहना है राजस्व अधिकारियों का
अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शासन द्वारा अवैध कॉलोनी के माप दंड को तैयार किया गया हैं पनागर में जितनी भी जगह अवैध कॉलोनी है शासन की गाइडलाइन के तहत शीघ्र ही कार्यवाही की जावेगी
तहसीलदार विकास जैन ने बताया की पटवारी को आदेशित किया गया है पनागर नगर एवं ग्रामीण के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी को शीघ्र चिन्हित कर दस्तावेजों की जांच कर उनमें शासन की गाइडलाइन के तहत आहस्तांतरणी की कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज की जावेगी
फ़ोटो संलग्न