परियट जलाशय पहुंचकर महापौर-निगमाध्यक्ष ने की अच्छी बारिश की कामना

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी लगाई अच्छी बारिश की अर्जी

0 10

शहर में अच्छी बारिश और प्रत्येक घरों में खुशहाली आए, के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने निगमाध्यक्ष रिंकु विज, के साथ कि हनुमान जी, शिव शंकर जी के पूजन उपरांत परियट के किनारे भगवान इन्द्र देव का पूजन

 

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी लगाई अच्छी बारिश की अर्जी

जबलपुर। संस्कारधानी में अच्छी बारिश और प्रत्येक घरों में खुशहाली आए की कामना को लेकर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने निगमाध्यक्ष रिंकू विज, एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू के साथ आज शहर के प्रमुख जलाशयों में से एक परियट जलाशय के पास स्थित सर्वप्रथम हनुमान जी, शिव शंकर जी के पूजन उपरांत परियट के किनारे भगवान इन्द्र देव का पूजन किया और शहर की सुख, समृद्धि के लिए भरपूर वर्षा की प्रार्थना की। इस अवसर पर महापौर श्री अन्नू ने परियट जलाशय का सघन अवलोकन किया एक छोर से आखरी छोर तक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से आवश्यक चर्चा की। महापौर ने परियट जलाशय के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक सुधार कार्य कराने के भी निर्देश दिए। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि शहर में मानसून का सीजन आ चुका है। उन्होंने कहा कि मनसून के तहत् लगातार अच्छी बारिश हो और सभी घरों में खुशहाली बनी रहे हेतु भगवान की विधि विधान से पूजन अर्चन करते हुए प्रार्थना की। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.