नगर एवं ग्रामीण में विद्युत व्यवस्था मेंटेनेंस के नाम पर कर दिए लाखों खर्च
झूल रही 33 के वी की लाइन विद्युत विभाग के खिलाफ लोगों में है आक्रोश
पनागर बरसात के पहले विद्युत विभाग के द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से एवं अपने कर्मचारी लगाकर मेंटेनेंस किया जाता है जिससे की बरसात में विद्युत की समस्या से आमजनों को जूझना ना पड़े लेकिन पनागर नगर एवं ग्रामीण में थोड़ी सी बारिश एवं हवा में विद्युत व्यवस्था पूणतः चरमरा जाती है जिससे आमजन एवं नेता नगरी में आक्रोश व्याप्त है पनागर के दीपक चौरसिया ऋषभ जैन आशीष केवट योगेश पांडे जगन्नाथ शर्मा रुचि तिवारी देवकी गौतम मनीष मोदी वीरेंद्र बैरागी राजेश तिवारी आदि ने बताया कि प्रतिवर्ष साल में दो बार मेंटेनेंस का कार्य होता है एवं मध्य प्रदेश शासन मेंटेनेंस के लिए लाखों रुपए खर्च करती है लेकिन पनागर में यह मेंटेनेंस कही नजर नहीं आता ! विद्युत लाइन नगर की सड़कों में झूल रही हैं और आमजन इससे परेशान है जिससे पनागर विद्युत विभाग की लापरवाही सामने नजर आ रही है एवं लोगों के लिए की जा रही व्यवस्था पूर्ण तरह चौपट पड़ी हुई है
झूल रही 33 के वी की लाइन शिकायत को हो गए 4 माह
पनागर के शिवाजी वार्ड एवं जयप्रकाश वार्ड में विद्युत विभाग की लापरवाही का मंजर साफ दिख रहा है पनागर निवासी रूपलाल चौरसिया ने बताया कि 4 माह पहले विद्युत विभाग के ऐ ई राजीव चौधरी एवं असाटी जी से शिकायत की थी कि हाथ की ऊंचाई पर एवं वाहनों से 33 के वी की लाइन टकरा रही है लेकिन आज तक इस समस्या से समाधान नहीं मिल पा रहा है जिम्मेदारी अधिकारी इसकी शुध तक नही ले रहे है किसी दिन अगर कोई बड़ा हादसा हो गया तो उसका जिम्मेदार विद्युत विभाग पनागर होगा!
व्यापारियों एवं किसानों को नहीं मिलता है जवाब
लोग अपनी समस्या लेकर अगर विद्युत विभाग पनागर की कार्यालय पहुंचते हैं तो उन्हें यहां वहां भटकना पड़ता है एवम बाबुओ के चक्कर लगाना पड़ता है व्यापारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि विद्युत विभाग में बहुत ही लापरवाही है किसानों एवम आम नागरिकों को यहां वहाँ भटकना पड़ता है जिले के उचित अधिकारी पनागर विधुत विभाग की अव्यवस्था में ध्यान दे और लोगो को हो रही समस्या का निराकरण करे