3 सालों में नगर पालिका नहीं बना पाई मंदिर जाने का रास्ता !
नाली के पानी से निकाल कर जाते हैं लोग मंदिर!
पनागर – जयप्रकाश वार्ड मुख्य मार्ग रोड पर बरसों प्राचीन शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर का रास्ता है जो कि जयप्रकाश वार्ड पनागर में स्थित है यहां की दुर्दशा से श्रद्धालु जन बहुत परेशान है नगर पालिका के लोक निर्माण विभाग से लेकर उच्च अधिकारियों एवं नगर पालिका के जनप्रतिनिधियो सभी को यह समस्या ज्ञात है लेकिन 3 साल में किसी के कान में जू तक नहीं रेंग रही है एवं इतनी गंदगी का अंबार लगा है कि जीव जंतु घरों में घुस रहे हैं और आसपास के रहवासी भी परेशान हैं लेकिन आज तक नगर पालिका के जिम्मेदार समस्या से समाधान अभी तक नही निकला हैं पनागर के अंकित जैन रिंकू प्रवीण कोरी बल्लू विश्वकर्मा आकाश विश्वकर्मा जयकुमार सोनी कल्पना जैन बेदी सेन नरेंद्र ठाकुर प्रभात कनौजिया ने बताया कि मंदिर जाने का रास्ते में बदबू आती है लोग पेशाब करते हैं फिर नगर पालिका किस चीज का स्वक्षता मिशन अभियान चलाती है जब नगर पालिका के सामने ही इतनी बड़ी अव्यवस्था है तो जिम्मेदार अधिकारी एवं पार्षद सभी को इस समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन आज तक इस समस्या का निराकरण नहीं निकला है!
फ़ोटो संलग्न