महानगर के सभी 956 बूथों में सुना गया मन की बात का 111 वा संवाद: प्रभात साहू

जबलपुर लोकसभा सांसद श्री आशीष दुबे ने बूथ क्रमांक 28 राजीव गांधी वार्ड, चंद्रशेखर आजाद मंडल बूथ अध्यक्ष आशु गुप्ता के साथ उपस्थित होकर मन की बात को सुना।

0 32

 

 

जबलपुर। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने आज पहली बार ‘मन की बात’ की. करीब चार महीने बाद उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. यह इस कार्यक्रम का 111वां एपिसोड था. इससे पहले फरवरी में उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम किया था, जो ‘मन की बात’ कार्यक्रम 110वां एपिसोड था. ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन महीने में मन की बात को लेकर लाखों मैसेज आए. मैंने कहा था कि लोकसभा चुनाव नतीजों को बाद जरूर आऊंगा और आज आप सबके बीच में हूं।मन की बात का 111 वा संवाद भाजपा नगर उपाध्यक्ष व मन की बात के प्रभारी राजेश मिश्रा ने जबलपुर के सभी 956 बूथों पर कार्यक्रम संम्पन्न करवाया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने भी संगठन व्यवस्था के अनुसार बूथों में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना।

* जबलपुर लोकसभा सांसद श्री आशीष दुबे ने बूथ क्रमांक 28 राजीव गांधी वार्ड, चंद्रशेखर आजाद मंडल बूथ अध्यक्ष आशु गुप्ता के साथ उपस्थित होकर मन की बात को सुना।

* भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभात साहू ने बूथ क्रमांक 153, कस्तूरबा गांधी वार्ड, विवेकानंद मंडल में उपस्थित होकर,बूथ अध्यक्ष चंद्रिका जैन एवं व्यापारियों के साथ मन की बात का 111 वा संवाद सुना।

सांसद श्री आशीष दुबे ने मन की बात सुनने के बाद कहा कि आज का मन की बात कार्यक्रम लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एवं मोदी जी के तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला एपिसोड था,देशवासियों को प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार रहता है आज प्रधानमंत्री जी ने मन की बात के माध्यम से लोकल फॉर वोकल के प्रोडक्ट आंधप्रदेश की अराकू काफी एवं उससे आए लोगों के जीवन में परिवर्तन को लोगों से साझा किया।
पीएम मोदी ने कहा कि इस महीने पूरी दुनिया ने 10वें योग दिवस को भरपूर उत्साह और उमंग के साथ मनाया है. मैं भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुआ था.
प्रधानमंत्री जी ने होने वाले पेरिस ओलंपिक की चर्चा की एवं पूर्व में हुए टोक्यो ओलंपिक की भी यादें साझा की.

भाजपा महानगर प्रभात साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बताया कि कुवैत सरकार के द्वारा भारतीय संस्कृति को लेकर रेडियो पर नए प्रोग्राम शुरू किए गए हैं जो वहां के स्थानीय लोगों को भी बहुत पसंद आ रहे हैं, केरल के विशेष छातों का जिक्र करते हुए बताया कि हमारी संस्कृति से जुड़े विशेष कार्थुम्बी छाते और इन्हें केरला के अट्टापडी में तैयार किया जाता है.

प्रधानमंत्री मोदी जी के आव्हान पर लगाया एक पेड़ मां के नाम
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विगत दिवस पर्यावरण सुरक्षा एवं जागरूकता की दृष्टि से शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ते हुए सांसद श्री आशीष दुबे ने राजीव गांधी वार्ड स्थित जेडीए ग्राउंड विधायक अभिलाष पांडेय के साथ पौधा लगाया एवं अन्य लोगों से भी इस अभियान में जुड़कर अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनके संरक्षण की अपील की। इसी कड़ी में जुड़ते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने भी भाजपा कार्यालय में संभागीय कार्यालय मंत्री राजेश मिश्रा के साथ पौधारोपण करके एक पेड़ मां के नाम अभियान में सहभागी बने एवं सभी कार्यकर्ताओं से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

मन की बात कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू,प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा अखिलेश जैन,प्रदेश संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ शरद अग्रवाल रंजीत पटेल,श्रीराम शुक्ला,मधुबाला राजपूत,अतुल जैन ‘दानी’,राजा सराफ,मनीष जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.