अक्रोशित भाजपा ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन,हिन्दुओं को हिंसक बताना शर्मनाक कृत्य
महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व में यादव कालोनी चौक पर कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया
जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर के द्वारा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व में यादव कालोनी चौक पर कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया एवं राहुल गांधी के द्वारा हिन्दुओं को हिंसक बताए जाने वाले संसद में दिए बयान पर आक्रोश जताया और उनसे देश भर के हिंदुओ से माफी मांगने की बात की।
भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा ऊंट पटांग बयान देते हैं। वह हिंदू विरोधी हैं। उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को कई बार आहत किया है। इसलिए राहुल गांधी माफी मांगे नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उनकी सदस्यता को भी रद्द किया जाए,अगर राहुल गांधी दोबारा ऐसी गलती करते हैं, तो उनको सदन से निष्कासित किया जाना चाहिए।
प्रभात साहू ने कहा कि हिंदू हिंसक नहीं, अपितु हिंदू सहनशील है। राहुल गांधी के इस अनर्गल बयान से पूरे देश के हिंदू आहत हैं। राहुल गांधी जैसे नेता चुनाव के वक्त हिंदू होने का ढोंग करते हैं और चुनाव खत्म होते ही हिंदुओं को अपमानित करते हैं।
हिंदू समाज सदैव अहिंसा परमो धर्मा: के सिद्धांत पर चलने वाला समाज है। हमारे यहां चींटी मारना भी पाप है तो हिंदू हिंसक कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा हिंदू हमेशा उदारवादी रहा है। हमें हिंदू होने पर गर्व है।
कार्यक्रम में नगर मंत्री रंजीत पटेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश बिलोहा, रंजीत ठाकुर, राधवेंद्र यादव, नितीन मिश्रा, राहुल बेन,युवा मोर्चा महामंत्री ईशान नायक, मंडल अध्यक्ष रनेश खरे,अर्पित दुबे,अनिकेत चौरसिया,कमल सिंह,विज्जु रैकवार,आयुष सिंह,शेंकी केवट, नितेश पटेल, मोईन खान, अनुज रजक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।