न पानी मिल रहा न साफ-सफाई हो रही
विद्यासागर बिहार के वाशिंदों ने जनसुनवाई में पहुंचकर सुनाई व्यथा
जबलपुर,पाटन रोड स्थित वार्ड क्रमांक 73 के अंतर्गत आने वाली विद्यासागर बिहार कॉलोनी के वाशिंदे आज नगर निगम जनसुनवाई में पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों को अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि, लीगल कॉलोनी होने के बाद भी आज तक उनके घरों तक नर्मदा जल नहीं पहुंचा है, ऐसे में उन्हें बोरिंग के पानी पर ही आश्रित रहना पड़ रहा है। क्षेत्र के दादा भाई, अंशुल अवस्थी, पुरुषोत्तम दुबे, रमेश गुप्ता आदि ने बताया कि, पूरी कॉलोनी में नालियां बजबजा रहीं हैं, जिससे जल प्लावन की स्थिति निर्मित हो रही है, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाली गाड़ी भी नहीं
आ रही है। उन्होंने कहा कि वे टैक्स तो पूरा दे रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। कॉलोनी वासियों ने कहा कि, यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कॉलोनी के लोग नगर निगम मुख्यालय में धरना पर बैठेंगे।