महाकौशल विधि छात्र संघ ने नगर निगम जबलपुर के महापौर को 3 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

महाकौशल विधि छात्र संघ ने नगर निगम जबलपुर के महापौर को 3 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

0 26

महाकौशल विधि छात्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित कुरील ने नगर निगम जबलपुर के महापौर
को 3 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते हुये बताय़ा की !

1 .सभी छात्रो के लिए गांधी पुस्तकालय पुन्ह निःशुल्क चालू हो ! जहां पहले 300 से 400 छात्र पढ़ते थे! आज सभी बाहर बैठ कर पढने को मजबूर हैं ! पुस्तकालय मे कबाड भर कर रखा गया है ! खाली करवाया जाए जिससे छात्रो को लाभ मिल सके और वह अध्ययन को सुचारु रूप से रख सके !

2. डिजिटल लाइब्रेरी की फीस भी कम किया जाये ! जो वर्तमान मे 1500/- ली जा रही है ! और समय भी बड़ाया जाए ! शनिवार की छुट्टी बंद हो!

3.पीने के पानी के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था हो !

विगत अनेक वर्षों से कई छात्र यहा से अध्ययन कर अनेक बड़े पदो पर पहुचे है ! क्रपया कर जल्दी से जल्दी सभी मांग को पूरी किया जाए अन्यथा नगर निगम मे उग्र आंदोलन किया जायेगा ! इस कार्यक्रम मे एड. अंकुश चौधरी, राहुल अगरिया,अभिरूप चंसोरिया, रोहित नामदेव, रॉबिन जैन , अभिषेक पटेल, मयंक जरगर, शोएब, इमरान , सौरभ सोनकर, गौरव तिवारी, पुनीत चौबे,अमन शुक्ला, निसार अहमद, रंजीत यादव,शैलेन्द्र कुमार, चन्द्र कुमार नायक, पवन रैदास, इरफ़ान खान , प्रदीप सेन आदि

Leave A Reply

Your email address will not be published.