नया स्कूल बैग पाकर बच्चे के चेहरे खिल उठे

मयूर मेमोरियल ट्रस्ट का उत्कृष्ट कार्य

0 53

बरेला – मयूर मेमोरियल ट्रस्ट ने आज सरकारी प्राथमिक विद्यालय ब्योहारी चौक के बच्चों के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा। इस पहल के अंतर्गत ट्रस्ट ने स्वर्गीय श्रीमती उर्मिला सिंह गौर के परिवार की ओर सेआर्थिक रूप से कमजोर 100 बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए।

कार्यक्रम में ट्रस्ट की सदस्या सारिका सिंह ने बताया कि इस विद्यालय के छात्रों को बैग वितरित मुख्य उद्देश्य शिक्षा के स्तर को सुधारना और बच्चों को प्रोत्साहित करना है। इस पहल से ब्योहारी क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा, जो उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इसके साथ ही, मयूर मेमोरियल ने पूर्व में भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिसमें “प्रतिभा सम्मान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता” का आयोजन प्रमुख है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से ट्रस्ट ने होनहार बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक गोविंद बिसेन ने कहा, “हमारा उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। हम चाहते हैं कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले और वे अपने सपनों को साकार कर सकें।”

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका बरेला के अध्यक्ष प्रतीक दुबे, सागर सिंह गौर संस्था के सदस्य आशा जायसवाल, ज्योति गौंटिया, शिखा सिंह गौर, विनीता कुशवाह, शालिनी झारिया, मंजू शाह,दीपा ठाकुर,नवमिता ठाकुर, विद्यालय के शिक्षक नरेन्द्र सिंह जी, निधि जैन मिश्रा मैडम और क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय समुदाय के सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

मयूर मेमोरियल ट्रस्ट आगे भी समाज के हित में ऐसे कार्य करता रहेगा और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.