रक्षा मंत्री से भेंट की सांसद एवं विधायक ने
रक्षामंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह जी ने जनहित की समस्याओं को ध्यान देते हुए तत्काल उसके निराकरण हेतु आश्वासन दिया है।
भारत सरकार के रक्षामंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह जी से सांसद श्री आशीष दुबे एवं विधायक केण्ट श्री अशोक रोहाणी ने सौजन्य भेंट की विगत कुछ माहों से सोशल मीडिया एवं अन्य समाचार पत्रों के माध्यम से या जानकारी आई है कि देश के समस्त केण्टोंमेंट बोर्ड को नगर पालिक निगम में शामिल करने की प्रक्रिया प्रचलन में है। बोर्ड से संबंधित बगीचों एवं बंगलों को भी शामिल किया जाये ।
केण्ट विधान सभा के गोराबाजार से भोंगाद्वार रोड अत्यंत जर्जर है इसे बनाने के लिये मध्यप्रदेश शासन ने राशि रू.658 स्वीकृत की है उपरोक्त सड़क को बनाने की अनुमति केण्ट बोर्ड प्रशासन को जनहित में दी जाये] यह सड़क रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आती है। इसी प्रकार एंपायर टॉकीज से भारत माता चौक से होकर बनने वाले ओव्हर ब्रिज का राज्य शासन के माध्यम से जो स्वीकृति के लिये है इसका भी अनापत्ति प्रमाण पत्र रक्षा विभाग को दिया जाना है।
भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ केंट बोर्ड के नागरिकों को प्राप्त । इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी बोर्ड की निवासियों को प्राप्त नहीं हो पा रहा है जबकि यह आवास योजना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।
सेक्टर के अंतर्गत दुकानों का किराया अत्याधिक बढ़ा दिया गया है। बढ़ाये गये किराये को कम करने के लिये भी इस संबंध में निराकरण हेतु आश्वासन मिला है।
रक्षामंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह जी ने जनहित की समस्याओं को ध्यान देते हुए तत्काल उसके निराकरण हेतु आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री सुंदर अग्रवाल उपरिथत रहे।