किया गया 5 निर्धन कन्याओं का विवाह और उनका कन्यादान

Madhya Pradesh government presented a public welfare budget, taking care of all sections: Prabhat Sahu

0 49

साकेतधाम गौरीघाट के अधिष्ठाता स्वामी श्री गिरिशानन्द सरस्वती जी का 60 वां जन्मोत्सव श्रृंखला में आज निर्धन एवं निशक्त कन्याओं का विवाह किया गया जिसमे 5 जोड़ो का विवाह कराया गया। 10 परिवारो के सदस्य और पूरा साकेतधाम परिवार इस आयोजन का सहभागी बना।
महाराज श्री के संकल्प के अनुसार आज पांच नवयुगल जोड़ों का विवाह निर्वाणा रिसोर्ट, बरेला रोड, बरेला में संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना जी ने की।
महाराज श्री ने अपने आशीर्वचन दिए और कहा कि ऐसे परिवार जो गरीबी के कारण अपनी कन्या का विवाह अच्छे ढ़ंग से नहीं कर पाते हैं, उन परिवारों हेतु हमारे द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करना परमात्मा और गुरुकृपा का ही फल है।
सामुहिक विवाह कार्यक्रम में सर्वश्री कैलाश गुप्ता, महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू”, विनय सक्सेना, न नि अध्यक्ष रिंकु विज, पंडित रोहित दुबे, मोनी अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, रितु अनिल गोयल, तनुश्री सिंह, भानु नवेरिया, अरविंद नेवर, बी एन मिश्रा, एस के चौरसिया, रीतेश अग्रवाल, अमित मिश्रा, बरेला नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतीक दुबे, आदि की उपस्थिति रही। मंच संचालन पंडित सौरभ दुबे ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.