विश्वविद्यालय परीक्षा प्रणाली पर सवाल

बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में पूछे प्रथम वर्ष के सवाल पेपर निरस्त

0 22

बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में पूछे प्रथम वर्ष के सवाल पेपर निरस्त
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में परीक्षा से संबंधित लापरवाही का एक और मामला सामने आया है विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को बी.ए द्वितीय वर्ष के आधार पाठ्यक्रम फाउंडेशन कोर्स के अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी लेकिन विद्यार्थियों को जो प्रश्न पत्र दिए गए उसमें अधिकतर सवाल बी.ए प्रथम वर्ष के पूछे गए प्रश्न पत्र पढ़ते ही छात्र हैरान हो गए उन्होंने विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठाते हुए आपत्ति दर्ज कराई लेकिन केंद्र में तैनात अमला कुछ भी कहने से बचता रहा छात्रों की आपत्ति के बाद पेपर निरस्त कर दिया गया इससे पहले इसी साल मार्च में भी लापरवाही हुई थी विश्वविद्यालय ने टाइम टेबल जारी कर प्रवेश पत्र भी बांट दिए थे लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा लेना ही भूल गया था

प्राध्यापकों ने खड़े किया हाथ-बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 12000 छात्र शामिल हुए थे परीक्षा के लिए जानकी रमन कॉलेज केसरवानी कॉलेज सैंट लाइसेंस कॉलेज आदि को परीक्षा केंद्र बनाया गया था विद्यार्थी सुबह 11:00 बजे केंद्र में पहुंचे तो उन्हें अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र बांटे गए इसमें अधिकतर सवाल बी.ए प्रथम वर्ष के भारतीय संस्कृति महात्मा गांधी और महाभारत काल से संबंधित सवाल पूछे गए थे छात्रों ने इस पर नाराजगी दर्ज कराई जानकी रमन कॉलेज केंद्र में तैनात अमले ने हाथ खड़े करते हुए कहा की परीक्षा का आयोजन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कर रहा है प्रश्न पत्र का निर्माण और वितरण भी विश्वविद्यालय ने किया है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं
इनका कहना
पेपर सेंटर की गलती है या कोई और कारण इसकी जांच कराई जा रही है मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध विश्वविद्यालय प्रशासन कार्यवाही करेगी पेपर निरस्त कर दिया गया है
डॉ रश्मि टंडन
परीक्षा नियंत्रक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय

छात्रों ने साल भर मेहनत कर परीक्षा की तैयारी की लेकिन विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण उनकी मेहनत बेकार हो गई हमारी मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन मामले को गंभीरता से लेने और प्रश्न पत्र बनाने वाले प्राध्यापकों एवं जो भी दोषी हो उसे पर कड़ी कार्यवाही करें अन्यथा एनएसयूआई उग्र आंदोलन के लिए बाद होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.