मोहर्रम शरीफ पर्व एवं डॉ. ज़ाकिर हुसैन वार्ड की समस्या पर कलेक्टर से मिला कांग्रेस

गोहलपुर स्कूल को अंग्रेजी मीडियम का CM RISE स्कूल बनाने की मांग

0 47

 

 

 

 

डॉ. ज़ाकिर हुसैन वार्ड के पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी ने बताया कि दो दिन बाद मोहर्रम शरीफ का पर्व शुरू होने जा रहा है जिसके लिए जल, प्रकाश, सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि मांगों के साथ गोहलपुर स्कूल को अंग्रेजी मीडियम का CM RISE स्कूल बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ज़िला कलेक्टर दीपक सक्सेना से मिला और अपनी बात रखी जिस पर ज़िला कलेक्टर दीपक सक्सेना की ओर से तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

श्री याकूब अंसारी ने बताया की मोहर्रम का पर्व दो दिन बाद से चालु होने जा रहा है लेकिन नगर निगम एवं MPEB की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है। MPEB विभाग द्वारा दिन भर लाइट की आँख मिचोली चलती रहती है खराब केबल को नहीं बदला जा रहा और न ही बड़े ट्रांसफोर्मर लगाये जा रहे है। एक बार लाइट बंद हो जाने पर 5 से 12 घंटे बाद लाइट आती है, मेंटेनेंस के नाम पर केवल आम लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। पूरे पूर्व संभाग (जिसमें बहोरा बारा फीडर एवं चांदनी चौक फीडर आते है) में बिजली व्यवस्था गाँव से भी ज्यादा बदतर हो गयी है। इन्होने बताया कि गोहलपुर स्कूल को अंग्रेजी मीडियम का CM RISE स्कूल बनाने की मांग के साथ साथ शासकीय सिविल डिस्पेंसरी मोमिनपुरा तलैय्या जो की एक निजी किराये के भवन में संचालित है और जर्जर होने के कारण गिरने की अवस्था में है,

को आज़ाद बारा भवन में स्थानांतरित की मांग को भी रखा गया।

नेता प्रतिपक्ष श्री अमरीश मिश्रा ने त्यौहार के वक्त पर हो रही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की हड़ताल की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया। इस हड़ताल के हो जाने से पूरे शहर में गन्दगी और दुर्गन्ध का वातावरण बना हुआ है क्योंकि कोई कचरा उठाने वाला नहीं है। इस मुद्दे पर वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु ज़िला कलेक्टर से हस्तक्षेप करने की मांग की गयी।

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, गुड्डून नबी उस्मानी, मुकीमा याकूब अंसारी, अख्तर अंसारी, वकील अंसारी, कलीम खान, राजेश यादव आदि के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने समस्या पर तत्काल आदेशा जारी करने

Leave A Reply

Your email address will not be published.