पीटीएस जबलपुर में 100वां दीक्षांत परेड समारोह सम्पन्न

पीटीएस जबलपुर में 100वां दीक्षांत परेड समारोह सम्पन्न, आईजी जबलपुर द्वारा ली गई सलामी, नव प्रशिक्षित आरक्षकों द्वारा परेड की शानदार प्रस्तुति

0 45

पीटीएस जबलपुर में 100वां दीक्षांत परेड समारोह सम्पन्न, आईजी जबलपुर द्वारा ली गई सलामी, नव प्रशिक्षित आरक्षकों द्वारा परेड की शानदार प्रस्तुति

पीटीएस एसएएफ 06वीं बटालियन जबलपुर मध्य प्रदेश में विशेष सशस्त्र बल के 140 नव आरक्षकों की पासिंग आउट परेड दिनांक 05.07.2024 को सम्पन्न हुई। परेड की सलामी मुख्य अतिथि श्री अनिल सिंह कुशवाह भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक जोन जबलपुर द्वारा ली गई। सलामी के बाद परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश की 22 बटालियनों से आये कुल 140 नव आरक्षकों द्वारा शानदार पासिंग आउट परेड का प्रदर्शन किया गया। दीक्षांत परेड पर नव प्रशिक्षित जवानों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ 6वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट श्री सिद्धार्थ चौधरी भा.पु.से द्वारा दिलाई गई। मुख्य अतिथि श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा समस्त नव आरक्षकों को शानदार परेड के प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण पूर्ण करनें पर उन्हें शुभकामनायें दी गई व प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विधाओं बेस्ट प्रदर्शन करनें वाले जवानों को नगद पुरस्कार से पुरूष्कृत किया गया व उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होने अपने उद्बोधन भाषण में बताया कि, इस प्रशिक्षण संस्था द्वारा अभी तक पुलिस विभाग में नव नियुक्त आरक्षकों के 99 बैच पास आउट हो चुक हैं। आज 100वां बैच पासआउट हो रहा है। प्रत्येक बैच में 300 से 500 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करतें हैं। यद्यपि इस बैच में प्रशिणार्थियों की संख्या पहले की अपेक्षा कुछ कम रही इसके बावजूद भी नव आरक्षकों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया है। उन्होने प्रशिणार्थियों द्वारा की गई शानदार परेड का प्रदर्शन किये जाने पर 6वीं बटालियन कमाण्डेन्ट श्री सिद्धार्थ चौधारी भा.पु.से. व पीटीएस एसएएफ की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएँ दी गई।

कार्यक्रम के दौरान कमाण्डेन्ट श्री सिद्धार्थ चौधरी ने उपने उद्बोधन भाषण में बताया कि, 6वीं वाहिनी की स्थापना, सन् 1942 में केन्द्रीय सरकार रक्षा विभाग के अधीन सेन्ट्रल प्रोविन्स एवं बरार क्षेत्र के रेल्वे ट्रेक्स की सुरक्षा हेतु स्पेशल आर्ड कान्सटेबलरी बटालियन नम्बर एक के नाम से की गई थी। स्थापना के समय बटालियन मुख्यालय आर्डीनेंस फैक्ट्री खमरिया परिसर में रखा गया था। सन् 1955 में बटालियन का मुख्यालय खमरिया से स्थानांतरित कर राँझी में संचालित कान्सटेबल ट्रेनिंग स्कूल में स्थापित किया गया। मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा फरवरी 1962 में बटालियन को प्रशिक्षण बटालियन का दर्जा दिया गया। इकाई की प्रशिक्षण शाखा में बुनियादी प्रशिक्षण में अभी तक कुल 99 बैच पास आउट हो चुके हैं, इस समय 100 वाँ बैच पास आउट हो रहा है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2005 में झारखण्ड जिला पुलिस बल के 250 नव आरक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण सत्र भी इस संस्था द्वारा संचालित किया गया है, जो इस संस्था के लिये गर्व की बात है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.