संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीओडी जबलपुर में दिनांक 06.07.2024 को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

0 41

 

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीओडी जबलपुर में दिनांक 06.07.2024 को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष मेजर रमन कुमार का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री वाय. के. सोलंकी द्वारा हरित पादप देकर किया गया। इसके बाद सभी निर्णायक दलों के सदस्यों का भी स्वागत और अभिनंदन प्राचार्य महोदय के द्वारा किया गया । विद्यालय की खेलकूद प्रभारी सुश्री सरोज गंगवार ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमे हैंडबॉल एवं शतरंज प्रतिस्पर्धा के 21 स्कूलों की 77 छात्राओं द्वारा भाग लिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को खेल के महत्व को समझाते हुए उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्राचार्य श्री वाय. के. सोलंकी द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया एवं उन्हें अनुशासन एवं खेलकूद की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती दीप्ति सत्संगी द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री वी. के. त्रिपाठी द्वारा किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.