अब नहीं होगी किसी भी रांझीवासी को कचरे से कोई भी परेशानी और बीमारी
नगर निगम ने दी शहर को स्वच्छ रखने के लिए एक और नई सौगात
महापौर के मुख्य आतिथ्य, केंट क्षेत्र के विधायक की अध्यक्षता एवं नगर निगम अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया गार्बेज ट्रान्सफर स्टेशन का लोकार्पण
जबलपुर। आज केंट क्षेत्र की जनता को एक और नई सौगात मिली, जिसमे रांझी जलशोधन संयंत्र के पास संभाग क्रमांक 10 में लगभग 90 टी पी डी क्षमता एवं छुई खदान संभाग क्रमांक 11 के अंतर्गत आने वाले 120 टी पी डी क्षमता के निर्मित गार्बेज ट्रान्सफर स्टेशन का लोकार्पण जबलपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के मुख्य आतिथ्य, केंट क्षेत्र के विधायक अशोक ईस्वर दास रोहाणी की अध्यक्षता एवं नगर निगम अध्यक्ष रिंकुंज विज, एम आई सी सदस्य राम सोनकर, श्रीमति रजनी कैलाश साहू, श्रीमति अंशुल राघवेन्द्र यादव, सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी के विशिष्ट आतिथ्य मे किया गया। कार्यक्रम में अपर आयुक्त वित्त व्ही एन बाजपेई, कार्यपालन यंत्री भूपेन्द्र सिंह, उपायुक्त संभव आयाची, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, सब इंजिनियर अभिनव मिश्रा, अनिकेत गौरैया, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल मिश्रा, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया की रांझी में निर्मित ट्रान्सफर स्टेशन के प्रारंभ होने से संभाग क्रमांक 10 के 6 एवं संभाग क्रमांक 15 के 1 एवं छुई खदान में निर्मित ट्रान्सफर स्टेशन के प्रारंभ होने से संभाग क्रमांक 8 के 4, संभाग क्रमांक 9 के 4, संभाग क्रमांक 11 के 4 एवं संभाग क्रमांक 12 के 3 वार्ड के कचरे को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट कठोंदा में निष्पादन हेतु ट्रांसपोर्टेशन और भी सरल का हो जायेगा। अभी तक छोटी छोटी टिपर से कचरे को प्लांट ले जाने में अत्यधिक डीजल की खपत एवं समय लगता था इन ट्रान्सफर स्टेशन के बनने से इन संभागों के कचरे को कोम्पैक्टर की सहायता से प्लांट तक ले जाया जा सकेगा।