चहुंओर विठ्ठल विठ्ठल जय हरि श्रीविट्ठल की गूंज
( श्री दुर्गा मंदिर सरस्वती कालोनी में श्री हरि विठ्ठल चक्रीय आरती हरिनाम संकीर्तन संपन्न )
जबलपुर – नाम संकीर्तन करते हुए , भगवान नाम संकीर्तन से जीवन सफल होता है , श्रीविग्रह की भक्तों ने घर घर आरती उतारी, संपूर्ण क्षेत्र विठ्ठल विठ्ठल नाम संकीर्तन मय हो गया।
जबलपुर में पंढरपुर महाराष्ट्र के श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई की 18 दिवसीय महोत्सव विगत 10 वर्ष से आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर की वार्षिक वारी यात्रा आगामी 16 जुलाई आषाढ़ी एकादशी को दत्त मंदिर से प्राचीन विठ्ठल रखुमाई मंदिर हनुमान ताल तक निकाली जाएगी।
प्रति वर्ष अनुसार होने वाली प्रसिद्ध वारी यात्रा के क्रम में चक्रीय आरती व हरिनाम संकीर्तन यात्रा सरस्वती कॉलोनी चेरीताल, पंजाब बैंक कालोनी
से दुर्गा मंदिर में भ्रमण किया।
श्री क्षेत्र पंढरपुर से पधारी भगवान विट्ठल रखुमाई जी का श्री विग्रह एवम् संत ज्ञानेश्वर जी महाराज की पादुका पूजन , महाआरती , दुर्गा मंदिर सरस्वती कॉलोनी में संपन्न हुई ।
चक्रीय आरती श्रीहरि नाम संकीर्तन यात्रा आचार्य श्री वासुदेव शास्त्री,
,स्वाति सदानंद गोडबोले, प्रतिभा विध्येश भापकर, अर्चना सिसौदिया,नरेंद्र साहू, रमेश श्रीवास, नीलकंठ चांदवानी, राजेश शर्मा,नरेंद्र खरे, अजय पटेल, शंकर नेता, गुरु दत्त पटेल, विशाल मतानी,
अनिता प्रशांत गुप्ता, नवीन नेमा,रेखा खरे ,विध्येश भापकर,
संदीप पंराजपे, भास्कर वर्तक सहित बड़ी संख्या में वारकरी भक्तों ने की।
आज चक्रीय आरती हरिनाम संकीर्तन यात्रा राधा कृष्ण मंदिर लार्डगंज थाना