नई उपार्जन नीति से किसान आंदोलित

घंटाघर में एकत्रित किसानों ने बुलंद की मांग, प्रति हेक्टेयर 16 क्विंटल मूंग-उड़द खरीदे सरकार

0 26

 

घंटाघर में एकत्रित किसानों ने बुलंद की मांग, प्रति हेक्टेयर 16 क्विंटल मूंग-उड़द खरीदे सरकार

इन मांगों को पूरी कराने आंदोलित हैं किसान
2023 की उपार्जन नीति में प्रति हेक्टेयर 16 क्विंटल मूंग खरीदी गई थी। इसे 2024 में प्रति हेक्टेयर घटाकर 8 क्विंटल कर दिया गया है। इसे किसान प्रति हेक्टेयर 16 क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रतिदिन प्रति किसान 40 क्विंटल खरीदी सीमा को 25 क्विंटल कर दिया है। किसानों का कहना है कि इसे 40 क्विंटल ही रखा जाये। धर्मकांटा से तौल कराने की मांग के साथ विलंब से शुरू हुई मूंग खरीदी के कारण अंतिम तिथि भी बढ़ाने की मांग किसानों द्वारा सरकार से की जा रही है।
यह किसान कर रहे प्रदर्शन
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट को ज्ञापन
जबलपुर,ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द की खरीदी के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई गई उपार्जन नीति का विरोध कर रहे किसान आज सड़क पर उतर आए। भारतीय किसान संघ के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि सरकार प्रति हेक्टेयर 16 क्विंटल मूंग की रीिदी करे। किसानों का आरोप है कि नई उपार्जन नीति किसान व कृषि हित में कतई नहीं कहा जा सकता है। भारतीय किसान संघ के प्रांतीय महामंत्री प्रहलाद सिंह पटैल ने
कहा कि, प्रदेश सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हम आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंप रहे हैं। उधर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शासन-प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। इधर भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटैल, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमनारायण पचौरी, प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल, प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटैल, प्रांत कार्यालय मंत्री आलोक पटैल, पुखराज सिंह चंदेल आदि किसान घंटाघर पहुंच कलेक्टर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।
प्रदर्शन करने वालों में नंदकिशोर परोहा, जिलाध्यक्ष मोहन तिवारी, जिला मंत्री रामदास पटैल, जिला सह मंत्री धनंजय पटैल, उपाध्यक्ष सुनील पटेल, पाटन तहसील अध्यक्ष मुकुल पचौरी, मंत्री रीतेश पटैल, शहपुरा तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मंत्री धरम पटेल, पनागर तहसील अध्यक्ष जितेंद्र पटैल, सहमंत्री नरेश मिश्रा, विनय पटेल, देवीदीन सेन, जागेशवर काछी, भोलाराम पटैल, अमित पटैल, मनीष पटैल, मलखान सिंह राजपूत, अतुल पटैल, रामकृष्ण सोनी, मझौली तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, अटल पटेल, जिला प्रचार प्रमुख भरत पटैल, सुरेश पटैल, रीतेश पचौरी, प्रेमचंद कुर्मी, हेमंत पटैल टिपरा आदि बड़ी संख्या में किसान शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.