मुहर्रम पर सजावट की तैयारी शुरु

मुहर्रम की आज तीन तारीख है। इमामबाड़ो मे प्रतिदिन जायरीनों का इजाफा हो रहा है।

0 44

 

जबलपुर। मुहर्रम की आज तीन तारीख है। इमामबाड़ो मे प्रतिदिन जायरीनों का इजाफा हो रहा है। मुहर्रम पर सजावट करने की परंपरा बहुत पुरानी है। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सजावट की तैयारियां शुरु हो गई है। नालबन्द मुहल्ला, चार खम्बा, मोती नाला , बहोराबाग़,मदार टेकरी, अजीजगंज, ठककर ग्राम, भान तलैया, फूटाताल, गलगला, गुरंदी, हनुमान ताल, कोतवाली, ओमती , घंटाघर, तैयब अली चौक, नया मुहल्ला सहित सदर बाजार की गलियां एवं गढ़ा की मुस्लिम बस्तियों मे सजावट की तैयारियां शुरु हो गई है।

सवारी के 162 वर्ष पूर्ण- गढ़ा मुजावर मुहल्ला कादरी नगर मे डा. सैय्यद मकबूल अली कादरी के इमामबाड़े मे रखी जाने वाली सवारी इस वर्ष 161 वर्ष पूर्ण कर रही है। इस मौक़े पर रात्रि 9 बजे जल्से का एहतेमाम किया गया है। मरहूम सरदार अली कादरी ( पत्रकार) द्वारा सन 2012 मे 150 वर्ष पूर्ण करने पर आयोजित जल्से का एहतेमाम विगत वर्षो से जारी है।

शिया समुदाय – जबलपुर नगर के शिया समुदाय के द्वारा मुहर्रम में लगातार रात्रि में 8:30 मजलिस का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी मे मे गलगला स्तिथ जैदी विला मे महिलाओं की मजलिस रही है। जिसमें रेहाना जैदी वाक्याते कर्बला बयान कर रही है। एवं रात्रि 8: 30 बजे गलगला स्तिथ शिया इमाम बाड़े मे मजलिस होगी। शिया धर्म गुरु जिसमें मौलाना सैयद सादिक़ अब्बास (मुजफ्फरपुर) वाक्याते कर्बला पर ख़िताब फरमा रहे हैं। शिया नौजावानो द्वारा लंगर एवं शरबत, ठंडी छबील, भी तस्कीम किया जा रहा है। 10 मुहर्रम तक ये सिलसिला जारी रहेगा। शिया समाज ने सभी से पहुंचने की अपील की है।

रशीदगंज मे जिक्रे शाहदतेन शुरु

बड़ी ओमती स्थित रशीद गंज मस्जिद में जिक्र-ए-शहादतैन शुरु हो गया।
शहादतैन कार्यक्रम में प्रतिदिन मौलाना हाफ़िज़ कारी तारिक रजा बयान करेंगे। रशीद गंज मस्जिद कमेटी ने सभी नमाज़ियों और अकीदतमंदों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.