विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 11 जुलाई 2024 को जन-जागरूकता रैली निकाली गयी
विश्व जनसंख्या माह दिनांक 11 जुलाई से 11 अगस्त 2024 के बीच समस्त जिले में आयोजित की जाएगीं विभिन्न गतिविधियां
कलेक्टर दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में 11 जुलाई 2024 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। जिसके तहत 11 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जाएगा। आज 11 जुलाई को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोती नाला मकसूदा जबलपुर से जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता माह के प्रथम चरण 27 जून से 10 जुलाई के अंतर्गत मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यक्तिगत संपर्क कर पात्र हितग्राहियों को मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार नियोजन के अस्थाई साधन जैसे माला एन, छाया गोली, अंतरा इंजेक्शन पीपीआई यूसीडी, निरोध एवं स्थाई साधनों जैसे महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी के बारे में जानकारीदी गयी । द्वितीय चरण जो आज 11 जुलाई से 11 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी एवं सेवा प्रदायगी की जावेगी। इस अवसर पर अर्बन नोडल अधिकारी डॉ एस एस दाहिया,डीपीएम विजय पांडे, संस्था प्रभारी डॉ शुभि दुबे, एपीएम संदीप नामदेव,पाथ फाउंडेशन से डॉ में फयीमुद्दीन मंसूरी,विकास श्रीवास्तव,प्रवीण सोनी,रवि बोहत,किरण गुप्ता, विमला कुशवाहा सरिता कुशवाहा,अनवर महमूद,शाकिर मंसूरी के साथ आरोग्य समिति के सदस्य एवं क्षेत्र की समस्त आशा कार्यकर्ता उपस्थिति रहीं। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ जया श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जनसंख्या स्थिरता माह के प्रचार प्रसार हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न गतिविधियां की जा रही है एवं माइकिंग के द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। इसी प्रकार 10 जुलाई को ब्लॉक स्तर से भी रैली निकाली गयी एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा नारे लेखन का कार्य भी कराया जा रहा है साथ ही सभी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों की सूची बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं एवं जिला एवं ब्लॉक स्तर की स्वास्थ्य संस्थाओं में आयोजित किए जाने वाले नसबंदी निश्चित सेवा प्रदायगी दिवसों के बारे में जानकारी देने हेतु कहा गया है। नसबंदी कराने पर महिला हितग्राही को 2000 एवं प्रेरक को 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है तथा पुरुष नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3000 रुपये एवं प्रेरक को 400 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। सभी चिन्हित सरकारी अस्पतालों में निश्चित सेवा प्रदायगी दिवसों में निःशुल्क नसबंदी आपरेशन किये जाते हैं। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. जया श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर जिले में एनएसव्ही जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को पुरुष नसबंदी शिविर लगाकर सेवा प्रदाय की जाती है। साथ ही जिला चिकित्सालय जबलपुर, सिविल अस्पताल सिहोरा एवं राँझी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनागर, शहपुरा, मझौली, पाटन, कुंडम एवं बरगी आदि स्वास्थ्य संस्थाओं में निश्चित दिवस के दौरान नसबंदी की जाती हैं अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने आमजन से अपील की जो भी व्यक्ति अपने परिवार को सीमित करना चाहते हैं वह उक्त सेवा अदायगी दिवसों में आकर महिला एवं पुरुष नसबंदी करा सकते हैं।